Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

एक फिल्म के लिए कृति सेनन लेती हैं तगड़ी फीस

नई दिल्ली. लुका छुप्पी, बरेली की बर्फी और मिमी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कृति सेनन आज बॉलीवुड की टॉप लिस्टर्स एक्ट्रेस में नाम शुमार करवा चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीने से की थी, जिसमें वह महेश बाबू के अपोजिट नजर आई थी। बॉलीवुड में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम किया था। पहली ही फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। आज के समय में कृति सेनन न सिर्फ एक जाना माना नाम है, बल्कि वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेती हैं। साल 2022 और 2023 में कृति सेनन कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी फीस और निजी जिंदगी से जुड़ी कई बाते आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे।
इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी कर कृति सेनन ने रखा था मॉडलिंग में कदम
कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 में हुआ था। आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति सेनन का जन्म नई दिल्ली में हुआ। उनके पिता चार्टेड अकाउंटेंट और मां फिजिक की प्रोफेसर रही हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक से की, उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री पूरी की। कृति सेनन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए, लेकिन इसी दौरान उन्होंने तेलुगु फिल्म साइन की। जिस साल कृति ने तेलुगु फिल्म की उसी दौरान उन्हें हिंदी में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम करने का मौका मिल।

Kriti Sanon
Kriti Sanon
Exit mobile version