Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

बिग बॉस फेम कृति वर्मा भोजपुरी सिनेमा में कर रही हैं डेब्यू

मुंबई। देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रहीं कृति वर्मा भोजपुरी सिनेमा के रूपहले परदे पर अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं। राम इंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म इंग्लिश बोला ए बलमुआ में बतौर हीरोइन कृति वर्मा डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी आकर्षक है।

Kriti Verma - Big Boss - Actress

उनके हीरो भोजपुरी फिल्मों के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव हैं। उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्म के निर्माता रामअवध वी प्रजापति हैं। फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर की जा रही है। यह फ़िल्म फुल इंटरटेनिंग, रोमांटिक, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा है।
गौरतलब है कि कृति वर्मा बिग बॉस सीजन 12 के अलावा रोडीज एक्सट्रीम 2018 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। वे इवेंट व फैशन शोज करती रहती हैं।

Kriti Verma - Big Boss - Actress

वे फिल्म इंग्लिश बोला ए बलमुआ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं। इसके पहले वे दो हिन्दी फिल्म कर चुकी हैं। हाल ही हिंदी फिल्म लखनऊ जंक्शन की शूटिंग कंप्लीट की हैं। कृति वर्मा ने सवाल के जवाब में कहा कि दोनों हिंदी मूवी में मेरा कैरेक्टर बहुत ही दबंग टाइप का है, जोकि काफी चैलेंजिंग है।

Kriti Verma - Big Boss - Actress

भोजपुरी फिल्म इंग्लिश बोला ए बलमुआ की पूरी टीम बहुत ही अच्छी है। फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बहुत अच्छे हैं। फिल्म की मेकिंग बहुत अच्छी हो रही है। इस फिल्म में काम करके काफी मजा आया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि भोजपुरी फिल्म में काम करके इतना मजा आएगा। किंतु काम करके बहुत अच्छा लगा, पूरी टीम काफी प्रोफेशनल है।

Exit mobile version