Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुशांत सिंह राजपूत के श्राप का नतीजा भुगत रहा बॉलीवुड, मांगनी चाहिये माफी- बोले बॉलीवुड एक्टर

अभिनेता व कथित क्रिटिक केआरके (KRK) एक बार फिर ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं और सिनेमा के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्स पर भी वार करने लगे हैं। केआरके सिनेमा के साथ ही साथ देश-विदेश के मुद्दे और राजनीति तक पर अपनी बात रखते हैं और कई बार जहां सपोर्ट मिलता है तो दूसरी ओर कई बार ट्रोल भी होते हैं। ऐसे में केआरके ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जिक्र किया तो बुरी तरह से ट्रोल हो गए है। सुशांत के फैन्स और ट्विटर यूजर्स केआरके को भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं।

क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके एक बार फिर ट्विटर पर एक्टिव हैं और बॉलीवुड के साथ ही सेलेब्स पर भी निशाना साध रहे हैं। ऐसे में अब केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया है। केआरके ने लिखा, ‘मुझे पहले इस पर विश्वास नहीं था, लेकिन अब मुझे भी यकीन होने लगा है कि बॉलीवुड, सुशांत सिंह राजपूत के शाप की वजह से सफर कर रहा है। पूरे बॉलीवुड को साथ में आकर एक हवन करना चाहिए और ईश्वर से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें वादा करना चाहिए कि भविष्य में सुशांत या मेरे जैसे किसी भी बाहरी शख्स को वो परेशान नहीं करेंगे।’

ट्रोल्स ने लगा दी केआरके की क्लास
बता दें कि केआरके पर उनका ये ट्वीट भारी पड़ गया है। एक ओर जहां सुशांत के फैन्स केआरके के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जहां केआरके ने सुशांत के लिए भला बुरा लिखा था तो दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुशांत की मौत पर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि सुशांत के साथ खुद की तुलना बंद करो और उसका इस्तेमाल बंद करो। केआरके को कई ट्विटर यूजर्स ने गालियां तक दी हैं।

करण जौहर पर किया था वार
याद दिला दें कि हाल ही में करण जौहर के ट्विटर छोड़ने पर केआरके ने फिल्ममेकर पर वार किया था। केआरके ने करण के प्रोडक्शन की हालिया रिलीज फिल्म ‘लाइगर’ हो या ‘ब्रह्मास्त्र’ केआरके ने इन फिल्मों को डिजास्टर बताया। केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, ‘डियर करण, तुमने पहले अपना फोन नंबर बदला और अब ट्विटर भी छोड़ दिया। तो भविष्य में मैं तुम्हारी फिल्मों की असली रिपोर्ट कैसे दे पाऊंगा। ये ठीक नहीं है ब्रो।’ केआरके ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं देख रहा था लोग करण जौहर को उनके हर ट्वीट पर बुरी तरह गालियां दे रहे थे। और आखिर में उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिया। मैं उन लोगों का समर्थन नहीं करता जिन्होंने उन्हें ट्विटर छोड़ने के लिए मजबूर किया लेकिन मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वह अपनी अगली फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर वापस आएंगे।’

Exit mobile version