Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

कुन्दन भारद्वाज और काजल राघवानी फिर एक साथ “होलिका दहन” में आएंगे नजर

AddThis Website Tools

होलिका दहन में कुन्दन भारद्वाज और काजल राघवानी फिर एक साथ जमाएंगे केमेस्ट्री

बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैंडसम हीरो कुन्दन भारद्वाज दुबारा मोस्ट ब्यूटीफुल अदाकारा काजल राघवानी संग एक और फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। यानि कि लगातार दो फिल्मों में एक साथ रुपहले परदे पर केमेस्ट्री जमाते हुए और दर्शकों का एंटरटेनमेंट करते हुए नजर आएंगे। जी हाँ! मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म सुरताल की शूटिंग पूरी करने के बाद कुन्दन भारद्वाज ने काजल राघवानी के साथ दुबारा एक साथ भोजपुरी फिल्म ‘होलिका दहन’ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस फ़िल्म के जरिये जहाँ काजल राघवानी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली हैं तो वहीं कुन्दन भारद्वाज हैंडसम लुक में एक्शन का तड़का लगाने वाले हैं। इस फ़िल्म में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनेगी।
गौरतलब है कि फिल्म राईटर से डायरेक्टर बने साजिद मलिक के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘होलिका दहन’ के निर्माता मुनौवर खान, वंदना तिवारी और अनिल गुप्ता हैं। इस फिल्म के गीतों को संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत से सजाया है। इस फिल्म का फिल्मांकन डीओपी देवेन्द्र तिवारी टेक्निकल रूप से स्ट्रांग किये हैं, जोकि रुपहले परदे पर देखते ही बनेगी। डांस मास्टर राम देवन ने बहुत ही कमाल का कोरियोग्राफी किया है। फाइट मास्टर प्रदीप खड़का ने जमकर फाईट कराया है, जिसमें कुन्दन भारद्वाज दुश्मनों को धूल चटाते हुए दिखेंगे। फ़िल्म के मुख्य कलाकर कुंदन भारद्वाज, काजल राघवानी, प्रकाश जैस, दीपक सिन्हा, ललित उपाध्याय, देवेन्द्र झांगरे, नीलू पांडेय आदि हैं।

इस फिल्म को लेकर कुन्दन भारद्वाज बहुत ही एक्साईटेड हैं। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में मेरा किरदार काफी अलग है, जो मेरे फैंस और ऑडियंस को खूब पसंद आएगा। मैं काफी चैलेंजिंग किरदार में नजर आने वाला हूँ। मेरी और काजल राघवानी की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक बहुत ही कमाल की फ़िल्म बना रहे हैं। यह फ़िल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरेगी।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version