Home Featured भारत रत्न-स्वर कोकिला!

भारत रत्न-स्वर कोकिला!

by team metro

लता ताई तुम भारत की नाज हो,
तुम गीत- संगीत की आवाज हो।
स्वरकोकिला,भारतरत्न से अलंकृत,
हम चाहनेवालों का अल्फाज हो।

तुम्हारे बिना लग रही दुनिया अधूरी,
तुम ही वो लय- सुर की ताल हो।
चाँदनी छिटक गई मानों गजल की,
तुम्हीं गायिकी की वो अंदाज हो।

सप्तस्वरों की तुम बहती दरिया थी,
जैसे तारों के दरम्यान महताब हो।
थी मिशाल सादगी,सरलता की भी,
आवाज की दुनिया की तू ताज हो।

कभी नहीं भूलेगी ये दुनिया तु्म्हें,
खुदा की जैसे तुम कोई किताब हो।
जीने का तूने जो सलीका सिखाया,
गीत के गगन का आफ़ताब हो।

त्याग- तपस्या की तू साक्षात् देवी,
अपने आप में तू एक इंकलाब हो।
नग्में सदा गुल के खिलते रहेंगे,
खोने के बाद भी तुम आज हो।

रामकेश यादव (कवि,साहित्यकार),मुंबई

Related Videos

Leave a Comment