Home BOLLYWOOD घर बैठे देखिए विजय देवरकोंड़ा की फिल्म ‘लाइगर’, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

घर बैठे देखिए विजय देवरकोंड़ा की फिल्म ‘लाइगर’, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

by team metro

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर (Liger) 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 66 करोड़ की कमाई कर पाई. अब विजय और अनन्या की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

22 सितंबर को हॉटस्टार पर होगी रिलीज
जिन लोगों ने अभी तक सिनेमाघरों में जाकर लागइर नहीं देख पाए है वो अब घर पर बैठ कर इस फिल्म का मजा ले सकेंगे. लाइगर 22 सितंबर की मध्य रात को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. विजय देवरकोंडा की फिल्म को चार साउथ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसका हिंदी वर्जन बाद में रिलीज होगा.

हॉटस्टार के खुद दी जानकारी
डिज्नी हॉटस्टार तेलुगू के अधिकारिक ट्वीटर अकांउट पर फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया गया और बताया कि फिल्म 22 सितंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं का रिलीज होगी.

फिल्म के किरदारों के बात करें तो विजय देवरकोंडा एक फाइटर की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं अनन्या पांडे उनके लव इंटेरेस्ट की भूमिका में हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए विजय ने बताया था कि फिल्म में वह एक फाइटर की भूमिका है, लेकिन वो हकलाते भी हैं, जिस कारण से फिल्म और मजेदार हो जाती है. बता दें अनन्या और विजय के अलावा फिल्म में मुक्केबाज माइक टायसन, राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी मुख्य भूमिका में दिखे.

Related Videos

Leave a Comment