Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुनील सिरसलेवाला की फैमली द्वारा आयोजित साज और आवाज 3 ने लोगों को कर दिया मंत्रमुग्‍ध

AddThis Website Tools

मुंबई। संगीत दिलों को आत्‍मा से जोड़ती है। यही वजह है कि सिरसलेवाला फैमली द्वारा शोफिया भाभा ऑडिटोरियम, ब्रीच कैंडी में आयोजित ‘साज और आवाज 3’ की खूबसूरत महफिल सजी थी, जिसने ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी तमाम लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

Live musical evening Saaz Aur Awaaz-3 Sunil Siraslewala And Team

साज और आवाज की फनकारी से हर कोई अभिभूत था। महफिल कुछ ऐसी सजी कि हर कोई इस यादगार शाम से अपने आप जुड़ गया।

‘साज और आवाज 3’ का यह म्‍यूजिक इवनिंग सबों का दिल जीतने में कामयाब रहा, जिसमें रत्‍न सुनील सिरसलेवाला ने हवाईयां गिटार की तान ऐसी छेड़ी की, लोग उनके धुन पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाये।

Live musical evening Saaz Aur Awaaz-3 Sunil Siraslewala And Team

इस शाम में ऑकस्टि आर्केष्‍ट्रा और मेलोडियस सिंगर्स ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस बारे में सिरसलेवाला फैमली की ओर से कहा कि संगीत उनके परिवार को विरासत में मिला और वे अपने परिवार की परंपरा का बखूबी आगे लेकर चल रही है। इसी श्रृंखला में यह शानदार आयोजन है।

Live musical evening Saaz Aur Awaaz-3 Sunil Siraslewala And Team

उन्‍होंने बताया कि म्‍यूजिक इवनिंग ‘साज और आवाज 3’ में म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री और म्‍यूजिक में रूचि रखने वालों लोगों का जमावड़ा लग गया था। कई नामचीन हस्तियों ने इस इवनिंग में अपनी उपस्थिति‍ दर्ज कराई और यादगार शाम को अपनी स्‍मृति में संजोया।

इस आयोजन की सफलता में आगत अतिथियों का बड़ा योगदान रहा है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। इस औसर पर दिलीप सेन, संजय बेड़िया और बीरबल जी ने अपने आवाज से दर्शको का पूरा मनोरंजन किया है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version