Home BHOJPURI लो भाईया आ गया माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का नया धमाकेदार सांग दिल दे देम

लो भाईया आ गया माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का नया धमाकेदार सांग दिल दे देम

by team metro

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने हालही में होली के सांग्स से इंडस्ट्री में धूम मचा रखी थी। अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एक बार फिर से अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की हिट जोड़ी का बहुत ही धमाकेदार सांग लेकर आई है। जिसके बोल हैं ‘दिल दे देम’। इस गाने में माही श्रीवास्तव ने अपने सिंपल लुक से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है वही सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज ने दर्शकों के कानों में मानो मिश्री घोल दी हो. गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद तो मिल ही रहा है। वही दर्शक इस गाने को जबरदस्त तरीके से शेयर भी कर रहे हैं। आज माही श्रीवास्तव इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
वही गाने में माही श्रीवास्तव अपने ऑनस्क्रीन पति को उसकी पुरानी प्रेमिका से मिलने से मना कर रही हैं और कह रही है कि अगर उससे मिलना नहीं छोड़ातो मैं भी अपने पुराने प्रेमी से फिर से नाता जोड़ लुंगी। गाने को बड़े ही सुंदर तरीके से फिल्माया गया है। जो देखने बेहद ही शानदार लग रहा है। गाने कि लोकेशन भी शानदार जानदार है।
इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति को चेतावनी भरे लिहाजा में समझा रही हैं कि ‘जदि रहन ना सुधरबा ए राजा जी, शादी बादो बिगड़बा ए राजा जी, जनि बुजिहा कि तोहरा के ढील दे देब, पिया ढील दे देब, जदि मिलल ना छोड़बा पुरनकी से, राज हमहू पुरनका के दिल दे देम…’

गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि गाना बहुत ही मजेदार सिच्युएशन पर बनाया गया है। जिसमें मिया और बीवी की नोकझोंक के साथ एक दूसरे के प्रति प्यार को दर्शाया गया है। गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है।

गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये गाना बहुत ही बढ़िया बना है। जब ये गाना मुझे गाने के लिए दिया गया तो मैंने इस गाने को तुरंत ही गाने का मन बना लिया था क्योंकि गाना है ही इतना बेहतरीन। मेरे सभी चाहने वालो से मेरी अपील है कि इस गाने को जल्द से जल्द मिलेनियम क्लब में शामिल करके हमारी टीम का हौसला बढ़ाये।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा पेश किए गए भोजपुरी सांग ‘दिल दे देम’ को भोजपुरी इंडस्ट्री बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म करके सबका दिल जीत लिया है। इस गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया हैं। वही इस गाने ke पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वही इसको गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है। गाने का संगीत विनय विनायक, निदेशक गोल्डी जयसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं।

Related Videos

Leave a Comment