Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मामेन्द्र कुमार के जन्मदिन पर लव लेटर का गीत रिकॉर्डिंग शुरू

AddThis Website Tools

मुंबई। फिल्म लेखक, निर्माता व निर्देशक मामेन्द्र कुमार के जन्मदिन पर भोजपुरी फिल्म लव लेटर का गीत रिकॉर्डिंग शुरू किया गया। डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फिल्म का गीत रिकॉर्डिंग मुंबई के एस.आर. रिकॉर्डिंग स्टूडियो में विधिवत पूजा आराधना करके किया गया। इस शुभ अवसर पर फिल्म नायक व यूट्यूब किंग समर सिंह के मधुर स्वर में गीत रिकॉर्डिंग संगीतकार मुन्ना दूबे के संगीत निर्देशन स्वरबद्ध किया गया।

इस मौके पर नायक समर सिंह, खलनायक गिरीश शर्मा, कार्यकारी निर्माता रंजीत कुमार सहित फिल्म की काफी टीम मौजूद रही। सभी ने मुक्तकंठ से मामेन्द्र कुमार को जन्मदिन बधाई दिया और फिल्म के सुपरहिट होने की कामना की।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के निर्माण में काफी बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय भूमिका में गायक नायक यूटूयब किंग समर सिंह हैं और उनकी नायिका है गायिका श्रुति राव। उनकी रोमांटिक जोड़ी काफी धमाल मचाने वाली है। फिल्म के लेखक, निर्माता व निर्देशक मामेन्द्र कुमार हैं। पटकथा व संवाद संजीव श्रीवास्तव ने लिखा है। गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी, प्रोडक्शन रंजीत कुमार का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में समर सिंह, श्रुति राव, गिरीश शर्मा, शिवानी भारद्वाज, मास्टर अमृत भारद्वाज अन्य कलाकारों का चयन जारी है। फिल्म की शूटिंग पंद्रह नवम्बर से मेरठ, दिल्ली एवं कई अन्य रमणीय स्थलों पर की जाएगी।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version