Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

महाराज: म्यूजिक ने प्रभु श्री राम को समर्पित किया अपना नया गाना राम जगत के रखवाले

AddThis Website Tools

इस समय अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा काफी चर्चे में है और ऐसे में महाराज: म्यूजिक भगवान श्री राम को समर्पित करते हुए एक गाना लेकर आए हैं जिसका नाम है राम जगत के रखवाले है। आप को बता दें कि इस गाने को आशीष चंद्रा ने इस गाने को गाया,लिखा और कंपोज भी किया है । आशीष चंद्रा अभिनित इस गाने के वीडियो को केशवानंद भट्ट ने डायरेक्ट किया है।

Jab Ram Jagat Ke Rakhwale : Ashish Chandra | DJ Sheizwood | Ayodhya Ram Mandir

आप को बता दें कि आशीष चंद्रा इससे पहले अनुराधा पौडवाल और टी – सीरिज के साथ शिव आराधना,2000 भजन और मेरे पिया गए रंगून जैसे गाने भी किए हैं। और हालही में उनका एक गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम मैं शराबी हूं जिसे 700 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

अश्विन महाराज द्वारा निर्मित और प्रस्तुत यह गाना महाराज: म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version