Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘पिया काली साड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव का नया लोकगीत पिया काली साड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमें माही का अंदाज देखते ही बन रहा है। इस गाने में उनकी डांस एक्सप्रेसशन सभी कमाल का है। उसके ऊपर गोल्डी यादव की मधुर आवाज कानों में मिश्री की तरह घुल रही है। गाने में माही की एक एक अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है। माही श्रीवास्तव आज के समय मे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से एक है उनके पास बैक तो बैक फिल्में और एलबम्स है जिसमें वे काफी ज्यादा बिजी रहती है। वही गोल्ड यादव भी भोजपुरी सिनेमा जगत में गोल्ड की तरह चमक रही जी। दोनों के साथ में कइयों गाने आ चुके हैं जो आज यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। वही कई सांग्स तो मिलेनियम क्लब में शामिल हो चुके हैं।

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी में दिन ब दिन ऐसा निखार आता जा रहा है कि हर गाने में उनकी अदायगी फ्रेश और मनमोहक लगती है। वहीं कमाल माही ने इस गाने में भी दिखा दिया है। देसी लुक में फ्री डांस स्टाइल में वह जहां कमर तोड़ डांस करके गरदा उड़ा रही हैं

Piya Kala Sadi #Mahi Shrivastava #Goldi Yadav | पिया काला साड़ी #Bhojpuri #video #shorts | Song 2024

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि अपने पति से काली साड़ी लाने की डिमांड करके तरह तरह की नसीहत देकर माही श्रीवास्तव काफी खुश हैं। वह ठुमका लगाते हुए अपनी सहेलियों संग खूब मस्ती और डांस करते हुए कहती है कि…
‘जहिया बजरिया सवारिया जी, डाले है पड़ोसन नजरिया जी, आप मेरे हीरो मैं हीरोइन आपकी, पेन्ह के लगूंगी ऐश्वर्या जी, दूनों दिलवा के बात दिलवाले पिया, गोरे देहिया प  लागा ताड़ी काले पिया…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काली साड़ी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने एकदम खास अंदाज में गाया है। वहीं वीडियो में माही श्रीवास्तव  गावटी लुक में बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version