यूँ तो मिर्ची बहुत तीखी होती है मगर माघ महीने का मरचा बहुत ही तीत होता है, जिसकी उपमा हर गाँव में दी जाती है। ऐसे में इस माघ मास में मिर्च से जोड़कर पति-पत्नी के नोकझोक पर बनाया गया भोजपुरी लोकगीत ‘लाग जाला मरचा पिया’ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव एक साथ लेकर आई हैं। इस गाने को गोल्डी यादव ने अपने खास अंदाज में गाया है, जिसे सुनकर संगीतप्रेमियों मन झूम उठ रहा है। इसके वीडियो में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव ने फुल टू धमाल मचाया है। वह लाल सुर्ख मिर्च के कलर की साड़ी पहने अपनी मोहक अदा से बिजली गिरा रही हैं। यह फुल इंटरटेनिंग वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति से शौख श्रृंगार की लाने की डिमांड करती है, मगर उनका पति मना कर देता है। इस बात पर नाराज माही श्रीवास्तव कहती है कि…
‘बतिया करेला खाली लाख अ करोड़ के, भरातारा धन सब बैंक में बटोर के, गांव भर में चलाता इहे चरचा पिया, चरचा पिया, जब मांगीले मेकपवा के खरचा पिया, तब लाग जाला तोहरा के मरचा पिया…’
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘हर पत्नी की ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसके हर अरमान को पूरा करे। इस सब्जेक्ट पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी यह सांग बनाया है, जिसमें काम करके मुझे बहुत आनंद आया। यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है, जिसे ऑडियंस बहुत प्यार दे रही है, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद! हर गानों की तरह इसमें भी मैंने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। आप सभी का मुझ पर ऐसे ही प्यार बना रहे।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘लाग जाला मरचा पिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीआई रोहित सिंह, मिक्स एंड मास्टर अंकित अहीर, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
![](https://manoranjanmetro.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0017.jpg)