Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माही श्रीवास्तव और खुशबू तिवारी केटी का लोकगीत एके सैंतालीस वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव हमेशा नये नये कॉन्सेप्ट पर गाने ले आकर अपने फैंस व आडियंस का दिल जीत लेती हैं। वहीं जब मोस्ट पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी केटी के साथ वह गाने लेकर आती हैं तो सोने पर सुहागा सा फील होता है। ऐसे में सिंगर खुशबू तिवारी केटी की सुरीली स्वर में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के शानदार अदा से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘एके सैंतालीस’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने खास शैली में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वेस्टर्न लुक और कातिल अदाओं से सबको दीवाना बना रही हैं। इस गाने का पिक्चराइजेशन कमाल का किया गया है।
इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अलग-अलग डिजाईन के ऑउट फिट पहने तमंचा लहराते हुए स्वैग दिखा रही हैं और रंगदारी मूड में कहती हैं कि…
‘ओकरा नाम के दहशत चलेला बजार में, ओकरा जइसन ना केहू बाटे जवार में, अकेले ही देख लीही तोरा जइसन चालीस के, मजनुआ हवे शौकीन सैंतालीस के…’

AK Saintalis #Mahi Shrivastava #Khushbu Tiwari KT | AK सैंतालीस | #shorts #song 2025 #bhojpurisong

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने का सिचुएशन बहुत ही कमाल का है, इसमें परफॉर्मेंस करके हमने खूब इन्जॉय किया था। एकदम अलग कॉन्सेप्ट के गाने की शूटिंग करके दिल खुश हो गया था। इस गाने को ढ़ेर सारा प्यार देने के लिए मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘एके सैंतालीस’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने रौबदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार यादव राज ने लिखा है, जबकि संगीतकार रौशन सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version