Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का भोजपुरी लोकगीत ‘जान मारे जान हँस के तकलका’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ एक साथ नया भोजपुरी लोकगीत ‘जान मारे जान हँस के तकलका’ लेकर आई हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जोकि तहलका मचा रहा है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने एक्टिंग और डांस का तड़का लगाकर महफ़िल में गरदा उड़ा दिया है। इस गाने में वह अपनी मोहिनी मुस्कान व अदा से सबका मन मोह रही है। वहीं इस फोक सांग को खुशी कक्कड़ ने अपने सुरीली आवाज और अनोखे अंदाज में गाया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वह इस गाने से ऑडियंस दिल जीत रही हैं।

Jaan Mare Has Ke Takalka #Mahi Shrivastava #Khushi Kakkar #bhojpuri #shorts #song

इस गाने में माही श्रीवास्तव कलरफुल सरारा पहने अपनी अदा की नजाकत से कयामत ढा रही हैं। अपनी हुश्न का जादू चलाते हुए अपने आशिक की तारीफ का पुल बाँधते हुए कहती है कि…
‘काढ़ेला करेजा जब तू हँसेला हलका, जान मारे जान तोहर हँस के तकलका, लागेला झकास तू टीशट पे नीललका, जान मारे जान तोहर हँस के तकलका…’

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी की जितनी भी तारीफ करूं वह बहुत ही कम होगा। क्योंकि यह एक ऐसी म्यूजिक कंपनी है, जो हमेशा नए-नए सब्जेक्ट पर भोजपुरी लोकगीत दर्शकों के बीच प्रस्तुत करती है, जिसे हर वर्ग का ऑडियंस पूरे परिवार के साथ देख व सुन सकते हैं। मुझे खुशी है कि मैं इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हुई हूं और अच्छे-अच्छे गानों में काम करने का मुझे मौका मिलता है। इस गाने को ढ़ेर सारा प्यार देने के लिए सभी फैंस और ऑडियंस का मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
सिंगर खुशी कक्कड़ ने कहा कि ‘इस गाने की बेस्ट मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को बहुत बहुत धन्यवाद। इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स देने के लिए श्रोताओं का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। उनकी प्रतिक्रिया और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘जान मारे जान हँस के तकलका’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version