भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियो एल्बम के गानों में अलग-अलग अंदाज में परफॉर्मेंस करके अपने फैंस व ऑडियंस को खूब दीवाना बना रही है। वह अपनेअलग-अलग गानों में अलग-अलग वेशभूषा व अलग तेवर और कातिल अदाओं से हर किसी के दिल को घायल कर देने में महारत हासिल कर ली है। ऐसे में माही श्रीवास्तव ने पॉपुलर गायिका खुशी कक्कड़ के साथ एक नया खाँटी भोजपुरी लोकगीत ‘बिगड़ गइला राजा जी’ लेकर लोगों के बीच हाजिर हुई है। जिसके बोल और धुन सुनते ही मिजाज हरिहर हो जाता है। साथ ही वीडियो देखकर मन मंत्रमुग्ध हो जा रहा है। यह लोकगीत बिगड़ गईला राजा जी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है। इसके ऑडियो में जहां खुशी कक्कड़ ने एकदम देसी अंदाज में कहरवा धुन पर यह लोकगीत गाया है,वहीं एकदम देसी कहरवा स्टाइल में कलरफुल डार्क ब्लू साड़ी और डार्क ब्लू कलर का ब्लाउज पहने, आंखों में जान मारू काजल लगाये, होठों पर लाल लिपस्टिक लगाये हुए घायल कर रही है तो वहीं कमर तक लंबी चोटी लहराते हुए व नागिन की बल खाते हुए वह हर किसी को वह दीवाना बना रही है। इस गाने की वीडियो में माही श्रीवास्तव जहां देसी घरेलू युवा पत्नी की अदाकारी करके बिजली गिरा रही है वहीं उनके पति बने एक्टर अविनाश आर्या अपनी पत्नी को छोड़ किसी और के साथ मटरगश्ती करने का परफॉर्मेंस कमाल का किया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव और अविनाश आर्या की युवा पति-पत्नी की जोड़ी देखते ही बन रही है और उन दोनों का साथ में ठुमका लगाना बड़ा ही मनभावन लग रहा है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि अपने पति के गर्दन पर लिपस्टिक का निशान देखकर नाराज होते हुए माही श्रीवास्तव पूछती है कि…
‘रतिया में कहां तू चलि जाला छिप के, लागल रहेला दागी राजा जी लिप के… केकर नजरी में तू गड़ गइला, गड़ गइला हो तो गड़ गइला, ‘बिगड़ गइला हो बिगड़ गइला, नचनिया के फेरा में पड़ि गइला…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘बिगड़ गइला राजा जी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने एक अलग अंदाज में गाकर शमाँ बाँध दिया है। वहीं इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव देसी स्टाइल में गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार रमन बिहारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार टिंकू तूफान केसरी ने मधुर संगीत दिया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर योगेश मौर्या, डीओपी गौरव राय, रंजन, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान। डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।