Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘सइयाँ आँखी के पुतरिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिने जगत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वेस्टर्न लुक में जहाँ सबका दिल जीत लेती हैं तो वहीं इंडियन लुक में हर किसी का मन मोह लेती हैं। वह कातिल अदाओं का जलवा बिखेर कर ऑडियंस व अपने फैंस को भाव विभोर कर देती हैं। वहीं सिंगर खुशी कक्कड़ कम उम्र में ही करोड़ो दिलों पर राज करने लगी है और अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोह लेती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर खुशी कक्कड़ की हिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ आँखी के पुतरिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो को खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जोकि सुनने में बहुत ही मधुर लग रहा है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकरी इंडियन लुक में देखते ही बन रहा है। वह अपनी मोहिनी मुस्कान से सबको दीवाना बना रही हैं। इस गाने में देसी स्टाइल में साड़ी पहने हुए माही श्रीवास्तव कयामत ढा रही है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का पति परदेस पैसा कमाने जा रहा है। उसे घर से बाहर जाते हुए देखकर माही का दिल बैठ रहा है। वह अपने पति को बाहर जाने नहीं देना चाहती है। उसका मन है कि उसका हसबैंड उसके पास ही रहे, कहीं बाहर उसे छोड़कर ना जाए। लेकिन पैसा कमाने की मजबूरी में उसके पति को परदेस नौकरी करने जाना ही पड़ेगा। इसी सिचुएशन पर आधारित यह वीडियो सांग बनाया गया है।
इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने पति से कहती हैं कि…
‘गंउआ से दूर तोहके बहरा में ए हो राजा भेजलो ना जाय, कि सइयाँ मोरे आँखी के हो पुतरिया तोहके तेजलो ना जाय…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयाँ आँखी के पुतरिया’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव, नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version