Home BHOJPURI माही श्रीवास्तव और प्रभा राज का लोकगीत ‘स्मार्ट लागे पियवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

माही श्रीवास्तव और प्रभा राज का लोकगीत ‘स्मार्ट लागे पियवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों भोजपुरी सिने इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में छाई हुई है। वह फिल्मों और म्यूजिकल गानों की शूटिंग में अति व्यस्त रहती हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें थोड़ा समय मिलता है, वह सोशल मीडिया में भी एक्टिव हो जाती हैं। यही वजह है कि उनकी करोड़ों की तादाद में फैन फॉलोइंग है और जब उनका कोई भी गाना आता है तो उनके फैंस और ऑडियंस इतना पसंद करते हैं कि वह गाना मिलियन मिलियन क्लब में शामिल हो जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव बहुत ही प्यारा लोकगीत ‘स्मार्ट लागे पियवा’ सिंगर प्रभा राज के साथ लेकर आई हैं। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को प्रभा राज ने बहुत ही मधुर और सुरीली आवाज में गाकर समा बांध दिया है। वहीं इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने मोहक अदाओं के साथ गजब का धमाल मचाया है। वह मरून कलर की साड़ी पहने और काला चश्मा आंखों पर लगाए हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं और सबको दीवाना बना रही है।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव हैप्पी मूड में नाचते झूमते नजर आ रही हैं। वह अपनी सहेलियों संग ठुमकते हुए अपने पति की बड़ाई करते हुए कहती है कि…
‘गरम गरम पानी से भी हॉट लागे पियवा, चश्मा लगा के स्मार्ट लागे पियवा, मन करे खाइ जाईं चाट लागे पियवा, चश्मा लगा के स्मार्ट लागे पियवा…’

इस गाने को लेकर के माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना करने में मुझे बहुत मजा आया। इस गाने का सिचुएशन भी बहुत ही प्यारा है। इसमें एक पत्नी अपने पति की तारीफ करते नहीं थक रही है और मुझे लगता है कि ऐसा हर पत्नी को अपने पति के प्रति प्यार जताना चाहिए। यह गाना मनोरंजन से भरपूर है। इस गाने को भर भर के प्यार मिल रहा है। इसके लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘स्मार्ट लागे पियवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रभा राज ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में मनमोहक अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर योगेश, एडीटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment