Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माही श्रीवास्तव और राजनंदिनी का लोकगीत ‘तोहरेला दिल धड़केला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड और फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की खूबसूरती और अदायगी की चर्चा सरेआम होती है। उन्हें उनके फैंस और ऑडियंस भरपूर प्यार देती है और अपने पलकों पर बिठाकर रखती है। यही वजह है कि अतिव्यस्त अदाकारा की लिस्ट में टॉप पर आसीन हैं और नित नये गानों से सबका एंटरटेनमेंट करती रहती हैं। इसी क्रम में मधुर आवाज की मल्लिका गायिका राजनंदनी की सुरीली आवाज में बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘तोहरेला दिल धड़केला’ ऑडियंस के बीच आया है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सिंगिंग और एक्टिंग का बहुत ही बेजोड़ तालमेल देखने और सुनने को मिल रहा है, जोकि ऑडियंस को बहुत भा रहा है।
इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने व्हाइट कलर की चोली और लहँगा पहने पानी में आग लगाने वाले कातिल अदा से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने राजा जी के लुक पर मोहित होकर कहती हैं कि…
‘जब देखिला फोटुउवा आँख फरकेला, ये राजा तोहरेला दिल हमर धड़केला, सर सर ओढ़नी सरकेला, राजा तोहरेला दिल हमर धड़केला,

Tohare La Dil Dhadkela #Mahi Shrivastava #Rajnandani | तोहरे ला दिल धड़केला #Bhojpuri #song 2024

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘ऐसे तो बहुत से वीडियो सांग में मैंने काम किया है और सब गाने मेरे दिल के बहुत करीब हैं। रिलीज हुआ इस वीडियो सांग में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। इस गाने की शूटिंग का लोकेशन बहुत ही शानदार है और फ़िल्मांकन बहुत कमाल का किया गया है। प्रोड्यूसर रत्नाकर सर बहुत अच्छा वीडियो सांग की मेकिंग किये हैं। सर जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगा। उनके प्रोडक्शन में काम करना बहुत बड़ी बात है।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘तोहरेला दिल धड़केला’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर राजनंदिनी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version