इन दिनों शहर और गाँव में शादी विवाह का सीजन चल रहा है। लोग शादी की बारात को खूब इंज्वाय कर रहे हैं। ऐसे में करोड़ो संगीतप्रेमियों के दिलों की धड़कन एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव शादी के सीजन में बहुत प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘काहे कईला मैरेज ये राजा’ लेकर आई हैं, जोकि भोजपुरिया ऑडियंस और उनके फैंस के लिए फुल एंटरटेनिंग है। लोगों के विशुद्ध मनोरंजन के लिए आया यह भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर सरस्वती सरगम ने अपनी सुरीली आवाज में सुर ताल का जादू चलाकर सबका मन मोह रही हैं। इस सांग को देखने और सुनने से भोजपुरी श्रोताओं का खूब मनोरंजन हो रहा है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी कातिल अदाओं से कमर तोड़ डांस करके खूब गरदा उड़ा रही हैं। वह लाल साड़ी पहने लोगों पर बिजली गिरा रही हैं और अपने खूबसूरती से चार चांद लगा रही हैं।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति से कुछ जेवरात लाने की बात कहती है, जिस पर उसका पति मना कर देता है। वह घर का कुछ काम काज नहीं करता है। इस पर नाराज होकर माही श्रीवास्तव अपने पति को ताना देते हुए कहती है कि…
‘काम के ना काज के दुश्मन अनाज के, लागता कि घोर के पी गइला लाज के, कुछ मांगीला त फाटे कपार ये पिया, बोला काहे खातिर कईला मैरेज ये पिया, नाशे कई देहला पापा के दहेज ये पिया, बोला काहे खातिर कईला मैरेज ये पिया…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘काहे कईला मैरेज ये राजा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं से गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, डीओपी संतोष यादव व नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
