Home BHOJPURI खुशबू तिवारी के सांग ‘सासु आँसू बहवले बाड़ी’ में सास से परेशान हुई माही श्रीवास्तव

खुशबू तिवारी के सांग ‘सासु आँसू बहवले बाड़ी’ में सास से परेशान हुई माही श्रीवास्तव

by team metro

सिंगर खुशबू तिवारी केटी की सुरीली आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर लोकगीत ‘सासु आँसू बहवले बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना सास बहू पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि एक साथ अपनी बहू को किस तरह बहुत ज्यादा परेशान कर रही है। जिससे बहू मजबूर होकर अपने पति को फोन अपनी आप बीती बताती है और पति को परदेस से घर आने के लिए कहती है। बहू के रोल में माही श्रीवास्तव अपने पति को अपनी परेशानी बताते हुए कहती है कि…
‘लेलीं राजा छुट्टी आजे ध लीं टरेनिया के, सासु आँसू बहवले बाड़ी रउरा रनिया के…’

इस भोजपुरी लोकगीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने ऐसी गायन शैली में गाया है कि श्रोता गण सुनते ही झूम उठे हैं। वहीं इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने ऐसा शमां बाँधा है कि लोग मंत्रमुग्ध हो उठे हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है, जोकि देखते ही बन रहा है।
इस गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी होती है जब कोई गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आने वाला होता है। क्योंकि इस म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर को म्यूजिक की बहुत ज्यादा समझ है और उन्हें पता है कि कौन सा गाना किस सिंगर की आवाज में अच्छा लगेगा। मेरे बहुत सारे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हिट हुए हैं और आज जब यह गाना रिलीज हुआ है तो इसकी मेकिंग टेकिंग देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है। यह गाना दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद भी आ रहा है, इसके लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘एक बार फिर मुझे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुए लोकगीत में खुशबू तिवारी केटी की आवाज पर परफॉर्मेंस करने में बहुत आनंद आया। इस गाने को श्रोताओं का खूब प्यार मिल रहा है, इसके लिए मैं सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सासु आँसू बहवले बाड़ी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कातिल अदाओं के साथ गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार यादव राज ने लिखा है, जबकि संगीतकार रौशन सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर योगेश मौर्या, डीओपी गौरव राय एंड राजन, एडीटर आलोक यादव हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment