Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रियंका सिंह की आवाज में रिलीज लोकगीत ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ में माही श्रीवास्तव का चला जादू

AddThis Website Tools

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी का बोलबाला है। सिंगर और एक्ट्रेस की उनकी सुपरहिट जोड़ी की चर्चा सरेआम होती है। जब जब उनके गाने एक साथ आते हैं तो वह बिगेस्ट हिट होता है और ऑडियंस को भी खूब पसंद आता है। इसी कड़ी में प्रियंका सिंह का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव की अदाकारी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की काफी तारीफ हो रही है। सिंगिंग की बात करें तो प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में इस गाने को गाया है, जोकि ऑडियंस को बहुत भा रहा है।
वहीं इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कमाल का डांस और अदाकारी किया है। वह स्काई ब्लू साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं और अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों से कहती हैं कि…
‘कनवा के बाली ओठवा के लाली मथवा के बिंदिया हमार बाड़े हो, केतना बताई उनकर बड़ाई हमरा से करत बड़ी प्यार बाड़े हो, हे सखी हो, सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े हो…’

Saiya Ji Ta Soraho Singaar Bade #Priyanka Singh #Mahi Shrivastava #bhojpuri #song 2024

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है। इसके वीडियो में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। रत्नाकर कुमार सर इस गाने की मेकिंग कमाल का किया है। इस गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया था, खास करके इसका लोकेशन और फ़िल्मांकन की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगा। मेरा लक बहुत अच्छा है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूँ, जो अच्छे गाने और अच्छी फिल्मों का निर्माण करती है।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version