Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माही श्रीवास्तव, खुशी कक्कर का भोजपुरी लोकगीत ‘राजा जी के तिलवा प दिलवा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिने जगत में अपनी एक्टिंग व डांस से सबका जीतने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना मुकम्मल स्थान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं। वे भोजपुरी गानों में अपने हुश्न और अदा का जादू खूब चलाती हैं। वहीं सिंगर खुशी कक्कर ने म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीत रही हैं। इसी कड़ी में खुशी कक्कर का गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘राजा जी के तिलवा प दिलवा’ ऑडियंस के बीच आ गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में खुशी कक्कर की आवाज बहुत प्यारी लग रही है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का डांस मूमेंट और अदायगी सबको दीवाना बना रही है। इस गाने में माही ने एक बार फिर अपनी कातिल अदा से सबका मन मोह लिया है। यह लोकगीत देखने और सुनने में बहुत मस्त लग रहा है। गाने का बोल बहुत ही सरल है। जोकि हर किसी की जुबान पर आसानी से आ जाता है।
इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने शादी से पहले की बात बयाँ कर रही हैं। वह अपनी सखियों से बता रही हैं कि कैसे उनके पति पर उनका दिल आया था। वह गाते हुए और ठुमका लगाते हुए कह रही हैं कि…
‘छोटी छोटी अँखिया उनकर हमरा के भा गईल हो, भा गईल हो… कि, राजा जी के तिलवा प दिलवा हमर आ गईल हो…

Raja Ji Ke Tilwa Pa Dilwa #Khushi Kakkar #Mahi Shrivastava | राजा जी के तिलवा प दिलवा |Bhojpuri Song

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘राजा जी के तिलवा प दिलवा’ हुआ रिलीज बहुत ही बेहतरीन गाना है। इस सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार अरविन्द आर्यन के लिखे इस गीत को मधुर संगीत दिया है संगीतकार विक्की वॉक्स ने। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर दीपक पंडित हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version