Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रियंका सिंह की आवाज पर माही श्रीवास्तव ने दिखाई गज़ब की अदा, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने पेश किया संईया जी के चोटी से बांध के राखी’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रोजाना एक से बढ़कर एक गाने दर्शकों के सामने प्रस्तुत किये जा रहे है। जो देखते ही देखते दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। अब इसी कड़ी में सिंगर प्रियंका सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का नया सांग संईया जी के चोटी से बांध के राखी रिलीज किया गया है। जिसमें माही श्रीवास्तव ने अपने एक एक एक्सप्रेशन से दर्शकों को मदमस्त कर दिया है। उस पर प्रियंका सिंह की आवाज उसमें चार चांद लगा रही है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का फ़िल्मांकन भी ही शानदार तरीके से किया गया है। जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो ये कोई भोजपुरी सांग न होकर कोई बॉलीवुड सांग हो।

इस गाने में माही श्रीवास्तव अजने ऑनस्क्रीन पति को दूसरी महिलाओं की बुरी नजर से बचने की सलाह देती हुई नजर आ रही है। क्योंकि उनकी नजर में उनके पति बहुतभी सीधे साधे है जो किसी की भी बातों में तुरंत आ जाते हैं। गाने में माही एक टिपिकल वाइफ की तरह व्यवहार करने के साथ साथ जमकर नाच गाना भी कर रही है।
गाने में माही श्रीवास्तव कहती है कि ‘जुग जमाना खराब बा बिगड़ जइहीं सइयां, कवनो छछुनरी के नजरी में पड़ि जइहै सइयां, हमारा के छोड़ि दुसरा ओरि करिहै ना ताका ताकी, अपना सइयां जी के चोटी से बाँधि के हमता राखी…’

बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां जी के चोटी से बाँध के राखी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का डांस करके मन मोह लिया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गाने को गीतकार से संतोष उत्पाती ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनीत शाह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन हैं। डिजाइनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version