Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सर्वेश सिंह एंड शिल्पी राज के नए गाने ‘फुटहिया मोबाईल’ में माही श्रीवास्तव ने दिखाई दिलकश अदाएं

AddThis Website Tools

ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और पॉपुलर  एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी में जब भी कोई भोजपुरी गाना ऑडियंस के बीच आता है तो फुल टू धमाल मच जाता है। लोगबाग शिल्पी राज की आवाज के परवाने और माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशंस के दीवाने हैं। यही हिट जोड़ी में एक और धमाकेदार खाटी भोजपुरी गाना ‘फुटहिया मोबाईल’ लोगों के बीच आ चुका है, जिसे फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा और सुना जा सकता है। इस गाने को ठेठ भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया है।

#Video | फुटहीया मोबाईल | #Sarvesh Singh & #Shilpi Raj | #Mahi Shrivastava | Bhojpuri Song 2023

शिल्पी राज के गाए इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति के साथ साईकिल पर बैठकर कहीं जा रही हैं। वह अपने पति से बहुत नाराज हैं। उसकी नाराजगी का कारण पूछते हुए उसका पति कहता है कि ‘धनि सोना के झुमका दिअइनी, अरे बोला ना का कमी कइनी… बोला अब का चाहीं…’ इसके जवाब में तुनकते हुए माही श्रीवास्तव अपने पति से कहती है कि ‘फैदा करा जा तोहर एतना कमाई , बोलवावा तारा देके फुटहिया मोबाईल…’ इस गाने के वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि पत्नी की नाराजगी और झगड़े से तंग होकर पति को नया एंड्रॉयड मोबाईल फोन दे देता है। वाकई यह खाटी भोजपुरी गाना है और इस तरह के सिचुएशन अक्सर गांवों में देखने को मिलता है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी देसी खाटी भोजपुरी गाना ‘फुटहिया मोबाईल’  के निर्माता रत्नकार कुमार हैं। इस बेहतरीन गाने को सर्वेश सिंह व शिल्पी राज ने गाया है। इसके गीतकार अरविन्द निषाद और संगीतकार राज गाजीपुरी हैं। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिटर दीपक पंडित हैं। इस गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version