Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

माही श्रीवास्तव की रंगदारी का जलवा कायम, खुशी कक्कड़ के साथ आया गाना ‘राजा रंगदार’ 5 मिलियन क्लब में शामिल

AddThis Website Tools

  कातिल अदाओं वाली अदाकारा माही श्रीवास्तव भोजपुरी की ऐसी अदाकारा बन गई है, जिनके हुश्न और अदा का क्रेज खूब देखने को मिलता है। वह भी जब भी किसी फिल्म या गानों में अदायगी करती हैं तो वह काबिले तारीफ होता है और लोग बाग भर भर के प्यार देते हैं। ऐसे में माही श्रीवास्तव की अलग तेवर में आया गाना ‘राजा रंगदार’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है और देखते ही देलहते 5 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है।
बता दें कि सिंगर खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज में गाया हुआ और माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर बहुत ही बेहतरीन गाना ‘राजा रंगदार’ ऑडियंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। सिंगर खुशी और एक्ट्रेस माही की जोड़ी ने इस गाने से तहलका मचा दिया है। इस गाने का वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इस गाने का लोकेशन काफी रिच है और गाने फिल्मांकन बिग लेबल किया गया है। यह भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का नया अवतार लोगों को दीवाना बना रहा है तो वहीं माही श्रीवास्तव नये अंदाज में डांस मूमेंट करके खूब गरदा उड़ा रही है और रंगदारी दिखा रही है। माही श्रीवास्तव का यह रूप पहली बार सबके सामने आया है जो सबको आश्चर्यचकित कर रहा है। वह रंगदार के गेटअप में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Raja Rangdaar #Mahi Shrivastava #Khushi Kakkar | राजा रंगदार | #Bhojpuri #video #shorts | Song 2024

इसके वीडियो सांग ‘राजा रंगदार’ में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव रौबदार अंदाज में स्वैग दिखा रही हैं। उनका एटीट्यूड देखते हुए बन रहा है। काला कुर्ता, काली लुंगी और कंधे पर काला गमछा रखे और काली घनी जुल्फें लहराती हुई वह लेडी डॉन लग रही है। इस गाने में  वह अपने दिलदार को संबोधित करते हुए कह रही है कि…
‘असही तू चारों ओर छईले रहा, यूपी अ बिहार में हिलाईले रहा, जवन बोली त गोली से मारत चला, राजा रंगदार तुहु झारत चला, जिला में गरदा कबारत चला…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस सांग ‘राजा रंगदार’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इसको गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version