मुंबई। बॉलीवुड फिल्म “होटल मिलन” फेम हॉट एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा के बैंक अकाउंट से 60,440 रूपए का फ्रॉड, जिसे मालवी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और प्रशासन से कुछ सवाल भी किये है। मालवी एक अभिनेत्री के साथ—साथ एक एमसीए (मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन) की विद्यार्थी भी है। मालवी ने बताया कि वो हर महीने कम से कम 5000 रुपये अपने अकाउंट में हर महीने अलग से सेविंग करती थी।
जैसे ही मालवी को पता चला कि उनकी हर महीने सेविंग किसी ने चुरा ली तो उन पर क्या बिता है वो उन्होंने एक लेटर पर लिखकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
साथ—साथ उन्होंने तमाम गरीब जनता के बारे में सोचते हुए पुलिस प्रशासन और हमारे देश के नेताओं से कुछ सवाल पूछे है :
1 ) हमारी सुरक्षा का जिम्मेदार कौन है?
2 ) तेजी से बढ़ती हुई साइबर क्राइम को रोकने में हम असमर्थ क्यों है?
3 ) किसी का अकाउंट हैक करके फ्रॉड करने वाले यह अंतर्यामी क्रिमिनल कौन है? जिन्हें आपके OTP या पिन का पता लग जाता है?
4 ) कौन करता है ऐसे फ्रॉड करने वाले मुजरिमों की सहायता?
मालवी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कैशलेश योजना बहुत अच्छी है लेकिन आज हमारे पैसे बैंक अकाउंट में भी सुरक्षित नहीं है।
2017 में मालवी बॉलीवुड के कलर्स चैनल में टेलीविजन शो उड़ान से अपनी डेब्यू किया। उड़ान में मालवी ने पूजा नाम का मुख्य किरदार निभाया। टेलीविजन शो के बाद मालवी ने 2017 में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कुणाल रॉय शर्मा के साथ पहली बॉलीवुड फिल्म होटल मिलन में करिश्मा शर्मा, जीशान क्वाड्री, जयदीप अहलावत, राजेश शर्मा, जाकिर हुसैन के साथ मालवी मल्होत्रा ने अपनी पहली हिंदी फिल्म में काम किया और दर्शकों ने मालवी को खूब प्यार दिया।
बॉलीवुड फिल्म “होटल मिलन” के बाद मालवी ने तमिल इंडस्ट्री में अपना कदम रखा, रोबर्ट के साथ “ओंदिक्कु ओंदी” फिल्म की जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है।