Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Mayra Singh और Manish Patel का सैड रोमांटिक सांग Main Tere Ishq Vich ज़ी म्यूजिक पर रिलीज़

मुंबई के अथर्वा कॉलेज में शूटिंग के बाद मायरा सिंह और मनीष पटेल की खूबसूरत जोड़ी सांग मैं तेरे इश्क़ विच में दर्शकों को पसंद आ रही है सांग ज़ी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ

सैड रोमांटिक सांग मैं तेरे इश्क़ विच की शूटिंग के टाइम कोरोना की वजह से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा सॉन्ग की टीम से बात करने पर हमें यह जानकारी प्राप्त हुई आपको बता दें के सॉन्ग मैं तेरे इश्क विच का म्यूजिक बहुत लाजवाब है जिसको सिंगर जयंत सांकला और मानसी भारद्वाज ने अपनी आवाज से सजाया है

https://youtu.be/AlJVR0jF8bw

मैं तेरे इश्क विश्क एक् सैड रोमांटिक सॉन्ग है मायरा सिंह और मनीष पटेल ने अपनी परफॉर्म से ऑडियंस के दिल को जीत लिया है सॉन्ग जी म्यूजिक पर ट्रेंड कर रहा है मायरा सिंह जिन्होंने साउथ और बॉलीवुड में काफी फिल्में की हैं, काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं गाने को लेकर हमसे बात करते हुए उन्होंने कहा के इस गाने की सक्सेस से उन्हें बहुत खुशी मिली है और आने वाले टाइम में वह मनीष पटेल के साथ और भी सॉन्ग करती हुई नजर आएंगी

फॉलोवर के मामले में मायरा सिंह टिकटोक की एक बड़ी सेलिब्रिटी भी है टिकटॉक बंद होने पर उन्हें खुशी है क्योंकि चाइना को जवाब देने के लिए टिकटॉक और चाइनीस सामान का बहिष्कार जरूरी समझती है

मैं तेरे इश्क विच के बाद मायरा सिंह आने वाले दिनों में और भी बड़े प्रोजेक्ट कर रही हैं जिसमें वह जल्द ही दिखाई देंगी

Song: Main Tere Ishq vich
Cast-Mayra singh ,Manish Patel
Music Director : Chandan Saxena
Lyrics: Jayant Sankla , Chandan Saxena
Singer : Jayant Sankla , Mansi bhardwaj
Music Production: Jayant Sankla
Guitars: Chandan Saxena
Vocal Design: Shriya Chopra
Mixing & Mastering by: Jayant Sankla @CSstudios
Special Thanks – Anish Gohil , Aditya Gautam

Exit mobile version