Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मुम्बई में अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रही मेघा

AddThis Website Tools

हजारीबाग की बेटी ने मायानगरी में बनायी अपनी अलग पहचान

हजारीबाग की बेटी मेघा गुप्ता ने अपने बलबूते मुम्बई में अपनी एक पहचान बनायी है. देश – विदेश में गाने एवं एलबम की शूटिंग कर रही है.

मेघा का घर हजारीबाग ओल्ड बस स्टैंड के समीप है. छोटे शहर से निकलकर उसने बड़ी सफलता हासिल की है.

माता ललिता देवी गृहणी है. भाई सन्नी और विष्णु हजारीबाग में ही रहते हैं.

मेघा के नए गाने राजा – रानी ने रिलीज होने के कुछ घंटे में ही तहलका मचा दिया है.

गाने को एक दिन में लगभग पाँच लाख लोगों ने देखा है. इसमें मेघा और शोबी ने अपने परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया है. इसके निर्देशक राहुल अरोड़ा हैं. हमनवा म्यूजिक वीडियो सनसाइन चैनल ने इसे रिलीज किया है.

मुम्बई के अंधेरी में रहने वाली मेघा बताती हैं कि मुम्बई में संघर्ष का सफर बहुत मुश्किल भरा रहा है. शुरुआती दिनों में काम मिलना मुश्किल भरा काम होता था. धीरे – धीरे पहचान बनती गयी. इंडस्ट्री में लोगों से पहचान बढ़ती गयी फिर काम भी मिलता गया.

अब मुंबई में पाँच साल हो गए हैं. अब यहीं से देश विदेश जाती हूँ और अपने काम पर फोकस करती हूँ.

आगे और बेहतर करने की इच्छा है. लगातार मेहनत कर रही हूँ.

मेघा गुप्ता के जिस गाने ने इंटरनेट की दुनिया में सनसनी पैदा कर दिया है उसे यहाँ सुना जा सकता है.

लिंक पर क्लिक करें –

Raja Rani | Shobi Sarwan | Megha | Veen | Bunny | Jugnu | Bikas |Punjabi Song 2022 | Analog Records
AddThis Website Tools
Exit mobile version