Home BHOJPURI अंकुश राजा ने इमोशनल गीत ‘मेरी मां मुझे रोने ना देगी’ किया मां को समर्पित,  वीडियो देखकर आँखों से छलका आँसू

अंकुश राजा ने इमोशनल गीत ‘मेरी मां मुझे रोने ना देगी’ किया मां को समर्पित,  वीडियो देखकर आँखों से छलका आँसू

by team metro

भोजपुरी जगत में नवरात्रि पर्व पर इन दिनों जहां देवी गीतों से सारा माहौल भक्तिमय है और हर कोई दुर्गा पूजा की भक्ति में लीन हैं. वहीं इसी बीच भोजपुरी के स्टार सिंगर एक्टर अंकुश राजा ने माँ को समर्पित अपने नये गाने से इमोशनल कर दिया है. उनका नया गाना देवी मां से पहले मां को समर्पित है. जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जाएंगे. अंकुश के दिल को छू जाने वाले नए गाने के बोल हैं- ‘मेरी मां मुझे रोने ना देगी’. उनका ये गाना बेहद ही भावुक कर देने वाला है. इसमें आपको मां और बेटे का प्यार देखने के लिए मिलने वाला है.

इमोशनल सांग ‘मेरी मां मुझे रोने ना देगी’ को निमन हिट्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अंकुश राजा सिंगिंग कॉम्पिटीशन से आते हैं और उन्हें पता चलता ही उनकी मां को चोट आई है और वो कोमा में चली गई हैं. वो दोनों भाई ऑनस्क्रीन मां से मिलने के लिए हॉस्पिटल जाते हैं. तमाम इलाज के बाद वो उन्हें घर पर भी ले आते हैं. वो मां के ठीक होने की ढेरों कामना करते हैं. इस दौरान एक्टर्स रोते-बिलखते हैं. ये सीन काफी इमोशनल हैं, जिसे आप गानों के बोल के साथ महसूस कर सकते हैं. अंत में उनकी मां को होश बेटों का गाना सुनकर ही आता है. ये पल वाकई में एकदम इमोशनल होता है. मां-बेटे के प्यार को अंकुश राजा अपनी गायिकी के माध्यम से शानदार तरीके से दर्शकों को दिखाया है. इस वीडियो सांग को लाखों की तादाद में व्यूज मिल चुका है और इसे खूब लाइक्स मिल रहे हैं.

गौरतलब है कि आज के इस दौर में जहां बच्चे बड़े होकर अपने मां-बाप के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इसी बीच ऐसे गाने रिलीज कर इमोशनल पल को दिखाना बेहद ही बेहतरीन है और एक अच्छी शुरुआत है. इस गाने के बोल तो सीधे दिल में दस्तक दे रहे हैं. इसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
इमोशनल सांग ‘मेरी मां मुझे रोने ना देगी’ को अंकुश राजा ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जो कि बेहद ही प्यारे हैं. म्यूजिक गोविंद ओझा ने तैयार किया है. बांसुरी मिलिंद शोरी ने दिया है. सितार उमाशंकर शुक्ला का है. वीडियो का निर्देशन कई भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर चंदन सिंह ने किया है.

Related Videos

Leave a Comment