Home BOLLYWOOD आमिर की मां का रोल करने पर ट्रोल हुईं मोना सिंह ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया आलोचकों को जवाब

आमिर की मां का रोल करने पर ट्रोल हुईं मोना सिंह ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया आलोचकों को जवाब

by Team MMetro
मोना सिंह ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली. फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज के साथ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, करीना कपूर और मोना सिंह अहम भूमिका में मौजूद हैं. फिल्म का बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट हो रहा है. इस बीच अब लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां का किरदार निभाने के लिए मोना सिंह भी ट्रोलर के निशाने पर हैं. ऐसे में मोना सिंह ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
मोना सिंह ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कभी फिल्म को हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की कॉपी को लेकर आलोचना सहनी पड़ रही है तो कभी फिल्म के किरदारों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. मालूम हो कि लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही मोना सिंह को आमिर खान की मां रोल करने को लेकर काफी ट्रोल किया गया. अब फिल्म रिलीज होने के बाद भी मोना की इसी रोल के लिए लगातार आलोचना हो रही है. इस पर अब मोना सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा है कि- मैं इस मामले पर पहले बात कर चुकी हैं. मैंने एक फिल्म में अभिनय किया है. ना कि आमिर खान की बायोपिक में. लाल सिंह चड्ढा में मैंने लाल की मां का किरदार अदा किया है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने बस एक रोल प्ले किया है. लेकिन मुझे यकीन है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने के बाद लोगों की राय जरूर बदल जाएगी.
इसलिए हो रही मोना की आलोचना
दरअसल साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप में उस वक्त एक्टर टॉम हैंक्स की असली उम्र 38 साल थी, जबकि उनकी मां के किरदार 48 साल एक्ट्रेस सैली फील्ड मौजूद थीं. दूसरी ओर लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की वर्तमान आयु 57 साल है और मोना सिंह की आयु 40 साल है. यही वो कारण है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर मोना सिंह को काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं लाल सिंह चड्ढा की ओपनिंग डे की कमाई के बारे में चर्चा की जाए तो वह लगभग 10-11 करोड़ के बीच रही है.

मोना सिंह ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
मोना सिंह ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Related Videos

Leave a Comment