Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Laal Singh Chaddha को लेकर बुलंद है मोना सिंह का हौसला, कहा ‘हारने के बाद भी फिल्म..

कुछ गिनी-चुनी फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो बॉलीवुड फिल्मों का इस साल बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है. हर फिल्म रिलीज होते ही औंधे मुंह गिर जा रही है. फिल्में अपना बजट तक नहीं वसूल कर पा रही हैं. इस लिस्ट में ताजा उदाहरण फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. देशभर में फिल्म का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. हालांकि, फिल्म के किरदारों ने अब भी अपनी हिम्मत नहीं हारी है.

जैसा कि सभी जानते हैं, फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के जरिए आमिर खान (Aamir Khan) ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इसमें उनके ऑपोजिट करीना कपूर नजर आई थीं. वहीं मोना सिंह और साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी फिल्म में अहम रोल में थे. यह फिल्म बीते महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसके एक महीने बाद अब एक्ट्रेस मोना सिंह ने फिल्म की परफॉर्मेंस पर अपनी राय रखी है.

मोना सिंह को अब भी हैं फिल्म से उम्मीदें

मोना सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा, ‘आमिर खान और करीना कपूर खान की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने पर अधिक लोगों तक पहुंचेगी. यह एक शॉर्ट-टर्म फिल्म नहीं है जिसे हिट या फ्लॉप का लेबल दिया जा सकता है. यह लंबे समय तक लोगों के साथ रहेगी. मैं इतनी प्यारी फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं’.

इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल होने के बाद अब मेकर्स के पास कमाई का एक और जरिया बाकी है. जानकारी के मुताबिक आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 20 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. यानी कि थिएटर पर रिलीज होने के दो महीने बाद अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद होगी.