Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर उठाए सवाल, अब एक्ट्रेस मौनी रॉय ने दिया ऐसा करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. रणबीर कपूर, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन नागार्जुन जैसे सुपरस्टार से सजी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड धमाकेदार कमाई की है. फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है. इस बीच फिल्म में मौनी के दमदार अभिनय की भी तारीफ हो रही है. टेलीविजन से बॉलीवुड में सक्सेज हासिल करने वाली मौनी फिल्म की सफलता के साथ हेटर्स को भी अच्छे से हैंडल करना सीख रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मौनी ने कंगना रनौत को ‘ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन’ पर सवाल उठाने को लेकर करारा जवाब दिया है.

स्पॉटबॉय के साथ एक बातचीत में, मौनी रॉय से जब कंगना रनौत के ‘ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन’ को झूठा बताने की बात पर सवाल पूछा गया तो आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा ? दरअसल, जब मीडिया ने मौनी से कंगना की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इसे आसानी से टाल दिया और कहा- कि, “चलिए हम नेगेटिव चीजों की बात नहीं करते हैं.”

बता दें कि, ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय ने ‘जूनून’ नाम की भूमिका निभाई है. इस रोल में मौनी ने कमाल की एक्टिंग की है उनका लुक भी फैंस को काफी पसंद आया. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ को ये फिल्म पसंद आई है तो वहीं एक खास वर्ग कई कारणों से ब्रह्मास्त्र को निशाना बना रहा है. कुछ लोगों को फिल्म की कहानी दमदार नहीं लगी और फिल्म की कमाई पर भी सवाल उठाए गए. यहां तक कि अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी रिलीज होने के बाद से ही ब्रह्मास्त्र के खिलाफ लगातार हमला बोल रही हैं. कंगना ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को झूठा बताया था.

क्वीन एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में ब्रह्मास्त्र की कमाई को फेक बताया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर पर तंज कसा था. कंगना ने फिल्म निर्माता करण जौहर पर कटाक्ष किया और पूछा, ’10 करोड़ में हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स, आज भी कमाई के मामले में सबसे आगे चल रही है और अब माफिया मंत्रियों के अनुसार करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने इसे बेरहमी से पीछे छोड़ दिया है… करण जौहर जी आप क्या चीज हो यार!’

Exit mobile version