Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Movie Review “Naam” अजय देवगन के पुराने एक्शन थ्रिलर अवतार की याद दिला रही है उनकी नाम .!

फिल्म का नाम : नाम
निर्देशक: अनीस बज्मी
कास्ट : अजय देवगन, भूमिका चावला, समीरा रेड्डी
रिलीज : थिएटर
रेटिंग: 3.5

एक दौर था जब बॉलीवुड में एक्शन थ्रिलर फिल्में लगातार आ रही थीं और उनमें भी उस दौर में अजय देवगन सरीखे अभिनेताओं का बोलबाला था। फ़िल्म नाम भी कुछ उसी तरह की एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर ड्रामा फ़िल्म है जिसमें अजय देवगन का वही धूम धड़ाका वाला अंदाज देखने को मिल रहा है । हाँ इस फ़िल्म में फर्क यही देखने को मिल रहा है कि इसमें एक्शन के साथ इमोशन भी है और फूल टू एंटरटेनमेंट । हालांकि फिल्म अपने मेकिंग के 10 साल बाद भले रिलीज हुई हो लेकिन इसकी तासीर को देखकर कोई भी इसका अहसास नहीं कर पायेगा । फ़िल्म में मनोरंजन का भी भरपूर ख्याल रखा गया है । यूं तो इसके निर्देशक अनीस बज्मी अपने एक्शन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक बेहतरीन क्राइम स्टोरी को उन्होंने काफी खूबसूरती से फ्रेम दर फ्रेम सजाने का काम किया है । फ़िल्म में एक्शन के साथ साथ प्यार, फैमिली, रोमांस और थ्रिल का भरपूर समिश्रण दर्शकों को देखने को मिलेगा । दर्शकों को आजकल नई नई विषय वस्तु पर अलग अलग तरह की फिल्में देखने को मिल रही हैं ऐसे में वे अजय देवगन के इस एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म को देखने के बाद खुद को तरोताजा महसूस करेंगे । फ़िल्म नाम मे कहानी की बात की जाए तो यह पूरी तरीके से अजय देवगन के किरदार शेखर के इर्दगिर्द ही घूमती हुई नजर आती है , और यह किसी भी प्रकार की टाइपकास्ट फ़िल्म नहीं लगती है । इस फ़िल्म में ताजगी है और इसकी ताजगी में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने की भरपूर गारंटी है । फिल्म नाम अजय देवगन के किरदार शेखर की कहानी बताती है कि एक भीषण गैंगवॉर के दौरान मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के बाद मनाली में वो अपने ज़िन्दगी की नए सिरे से शुरुआत करता है । अब इस नई जिंदगी में शेखर की एक पत्नी और बेटी भी है । हालांकि स्मूथ चल रही ज़िन्दगी में अचानक तीन साल बाद उसका पुराना अतीत सामने आ जाता है, जिसके बाद वो अपनी ज़िन्दगी के उस पहलू के बारे में जानने के लिए मुंबई चला जाता है जिसे वह भूल चुका है । अब फ़िल्म में यही दिखाया गया है कि क्या वह सच्चाई को बेहतर ढंग से जान पाएगा? अभी और कितने रहस्य खुलने बाकी हैं? फ़िल्म नाम मे अभिनय पक्ष की बात की जाए तो अजय देवगन अपने अभिनय से एक्शन थ्रिलर के दिनों की याद ताजा कर देते हैं , वहीं उनकी पत्नी के किरदार में समीरा रेड्डी के काम की भी आप तारीफ करेंगे । हालांकि समीरा रेड्डी के साथ अजय देवगन काफी लंबे समय के बाद स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे । फ़िल्म में भूमिका चावला विजय राज , यशपाल शर्मा , और राहुल देव ने भी बखूबी अभिनय किया है । कुल मिलाकर यह फ़िल्म नए दौर में पुराने समय का एंटरटेनमेंट पैक्ड धमाका है जिसे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है । इस फ़िल्म में हिमेश रेशमिया का संगीत भी एकबार सुनने योग्य अवश्य है जिसमे समीर के बोल काफी आकर्षक लग रहे हैं । अनीस बज्मी और हुमायूँ मिर्जा द्वारा लिखित फ़िल्म और अनिल रूंगटा द्वारा निर्मित यह नाम लंबे समय तक अपने बेहतरीन एक्शन थ्रिलर प्रेजेंटेशन के लिए जानी जाएगी । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

Exit mobile version