Home BHOJPURI मुकेश जायसवाल, ऋचा दीक्षित की साथ छूटे ना साथिया का गाना ‘कइसन बाड़ू करेजा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

मुकेश जायसवाल, ऋचा दीक्षित की साथ छूटे ना साथिया का गाना ‘कइसन बाड़ू करेजा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने हुश्न और अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित एक बढ़कर भोजपुरी फिल्मों में जलवा भी बिखेरती रहती हैं। उनकी अदाकारी का हर कोई कायल है, क्योंकि वह जो भी रोल निभाती हैं, उसे जीवंत कर देती हैं। ऐसा लगता है कि वह रोल सिर्फ और सिर्फ ऋचा दीक्षित के लिए ही लिखा गया है। वहीं बात करें एक्टर मुकेश जायसवाल की तो उन्हें सोशल मीडिया स्टार कहा जाता है, क्योंकि वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर एक्टर हैं और सोशल मीडिया में उनके शॉर्ट्स वीडियो काफी वायरल होते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैंस की तादाद काफी ज्यादा है। ऐसे में मुकेश जायसवाल और ऋचा दीक्षित के शानदार अभिनय से सजा रोमांटिक गाना ‘कइसन बाड़ू करेजा’ ऑडियंस के बीच आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने में मुकेश जायसवाल और ऋचा दीक्षित मस्ती की मिजाज में नजर आ रहे हैं और खूब डांस मस्ती धमाल करते हुए दिख रहे हैं।
बात करें इस गाने के फिल्मांकन की तो इसकी शूटिंग बड़ी कमाल की गई है और इसकी मेकिंग बहुत बेहतरीन की गई है। इस गाने में मुकेश जायसवाल और ऋचा दीक्षित की जोड़ी बड़ी कमाल की दिख रही है। उनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। उनका नोक झोंक और डांस मोमेंट मंत्रमुग्ध कर दे रहा है। इस गाने को बोल बहुत ही सरल है और इसका संगीत बहुत ही मधुर बनाया गया है। इस गाने को सिंगर संदीप सनेही और प्रियंका मौर्या ने गाया है।
इस गाने के वीडियो में मुकेश जायसवाल अपनी प्रेमिका ऋचा दीक्षित से कहते हैं कि…
‘व्हाट्सएप चलावेलु त नंबर बतावा डेली करब मैसेज, कइसन बाड़ू ये करेज कइसन बाड़ू ये करेज, तू हु दिहरी पे लाई हमके भेज, कइसन बाड़ू ये करेज…’

बी बी जायसवाल प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म ‘साथ छूटे ना साथिया’ के निर्माता बी बी जायसवाल हैं। इस फ़िल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। सह-निर्माता राहुल जायसवाल हैं। कहानी महेश उपाध्याय ने लिखी है। पटकथा और संवाद लेखक इन्द्रजीत कुमार हैं। संगीतकार स्वर्गीय श्याम देहाती, गीतकार श्याम देहाती और अरविंद तिवारी हैं। छायांकन माही शेरला, नृत्य सुदामा मिंज, संकलन प्रवीण एस राय का है। ईपी महेश उपाध्याय हैं। लाइन प्रोड्यूसर महेश जयसवाल और कृष्णा जयसवाल हैं। मुख्य सहायक निर्देशक रवि तिवारी हैं। प्रोडक्शन प्रबंधक मनोज, अश्विन और शिवम हैं। मुख्य कलाकार जय यादव, निधि झा, मुकेश जायसवाल, ऋचा दीक्षित, प्रकाश जैस, विपिन सिंह, पल्लवी सिंह, बबलू खान, राज द्विवेदी, राजू राजा, अशोक गुप्ता, रूपा सिंह, भानु पांडेय आदि हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: