Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मुकेश ओझा और ज़ोया खान एक साथ भोजपुरी फिल्म ”गेम” में

AddThis Website Tools

तान्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ”गेम” के निर्देशन दिब्येन्दु दास ने बताया की इस फिल्म में मुकेश ओझा और ज़ोया खान मुख्य भूमिका में है जो इस से पहले भोजपुरी फिल्म ”शिकारी” में एक साथ काम कर चके है जो जल्दी ही प्रदर्शित की जाएगी ! फिल्म ”गेम” में कुल 7 गाने है जिस की रिकॉडिंग आज कल मुंबई में की जा रही है ! फिल्म का निर्मार्ण तान्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता संतोष कुशवाहा कर रहें है ! इस फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करे तो मुकेश ओझा ,ज़ोया खान ,माया यादव ,बृजेश त्रिपाठी और अनूप अरोरा है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

फिल्म के अभिनेता मुकेश ओझा ने बताया की प्रकृति की खूबसूरती को निहारना भला किसे अच्छा नहीं लगता। खूबसूरत नदियों से लेकर पहाड़, झड़ने आदि को देखना एक अलग ही सुकून देता है। सुबह-सुबह तो तस्वीरों में भी प्रकृति के अद्भुत नजारों को देखना अच्छा लगता है। कई लोग तो उन तस्वीरों में ही जैसे खो जाते हैं और खुद को खूबसूरत वादियों में होने का अहसास करते हैं। ऐसे ही खूबसूरत लोकेशन पर हमारी भोजपुरी फिल्म ”गेम” की शूटिंग की जाएगी जिस का निर्देशन दिब्येन्दु दास करने जा रहे है ! इस भोजपुरी फिल्म ”गेम” की शूटिंग 5 फरवरी से कोलकाता, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग सहर के खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी ! फ़िलहाल मै आजकल ”गेम” फिल्म के कहानी में खो गया हु की और बेटर कैसे करू इस फिल्म की कहानी को फ़िल्मी पर्द पर ! आपको बता दे कि निर्माता संतोष कुशवाहा ने अभी हाल ही में “डेंजरस इश्क” फिल्म का मुहूर्त धूमधाम से किया जीसके निर्देशक मनोज एस तोमर है और अब वे अपनी प्रोडक्शन कि दुसरी फिल्म “गेम” कि शुटिंग फरवरी में करने जा रहे हैं।।इस फिल्म का प्रोडक्शन मैनेजर विष्णु बंसल कर रहें है ।।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version