Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, अनुपम खेर समेत इन सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

AddThis Website Tools

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.

मुलायम सिंह यादव सिर्फ 15 साल की छोटी उम्र में आंदोलन के जरिए राजनीति में एंट्री ली थी. मुलायम सिंह यादव अपने राजनीतिक जीवन में 7 बार सांसद रहे. मुलायक सिंह के बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी काफी अच्छे संबंध रहे हैं. उनके चल जाने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए एक के बाद एक सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह यादव जी के निधन का सुनकर दुःख हुआ।उनसे अलग अलग आयोजनो में मुलाक़ात हुई थी।हमेशा ख़ुशमिज़ाजी से मिलते थे! प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।🙏

मुलायम सिंह यादव के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है- मुलायम सिंह यादव जी के निधन का सुनकर दुख हुआ. उनसे अलग अलग आयोजनो में मुलाक़ात हुई थी.हमेशा ख़ुशमिज़ाजी से मिलते थे! प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे….


उम्मीद की डोर टूट गयी. मुलायम सिंह यादव जी नहीं रहे. समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया।

राहें जुदा हुईं लेकिन परस्पर सम्मान कभी नहीं घटा। वजह थी उनकी सादगी जिसने कभी किसी में प्रतिद्वंदी नहीं देखा। मिट्टी की ख़ुशबु समेटे जीवन पर्यंत संघर्ष के पर्याय रहे नेता जी

AddThis Website Tools
Exit mobile version