मुम्बई फिल्म एकेडमी न सिर्फ बाॅलीवुड में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय एक ऐसी संस्था है, जिसमें विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण से संबंधित हर विद्या की पूर्ण शिक्षा दी जाती है। इस संस्था ने हाल ही में सफलता के 20 वर्ष पूर्ण किये। संस्था के एम डी और संस्थापक ब्रजेश पाण्डेय एक साउंड रिकाॅर्डिंग इंजीनियर के रूप में पिछले 31 वर्षों से बाॅलीवुड के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से जुड़े रहे हैं, व कई निर्माता – निर्देशकों एवं संगीतकारों से इनके मुधर संबंध हैं।
यह विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण से संबंधित तकनिकी शिक्षा पर ज्यादा जोर देते हैं। साथ ही किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान देने की कोशिश करते हैं। मुम्बई फिल्म एकेडमी के अनिल चौरसिया ट्रेंड फिल्म मेकर एवं निर्देशक हैं जिन्होने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई डाॅक्यूमेंट्री एवं हिन्दी फीचर फिल्म भी बनायी है। मुम्बई फिल्म एकेडमी के देश और विदेशो में कई प्रोडक्शन हाउस से करार है, इन 20 वर्षों में तकरीबन 1200 विद्यार्थी इनके संस्था ने बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को दिये हैं।
कई बड़े निर्माताओं ने जैसे यशराज फिल्मस, विशेष फिल्मस, आमिर खान प्रोडक्शन, धर्म प्रोडक्शन, अनुराग कश्यप फिल्मस, बालाजी मोशन पिक्चर्स, भंसाली प्रोडक्शन एवं कई धारावाहिक निर्माताओं ने इनके यहां से विद्यार्थियों का चयन किया है। इस बात की जानकारी जानेमाने फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी ।