Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

म्यूजिक सेंसेशन शिल्पी राज और कान्हा सिंह का नया गाना “शिला कहेला” ने रिलीज के साथ मचाया धमाल

AddThis Website Tools


भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए भोजपुरी की मशहूर गायिका शिल्पी राज और कान्हा सिंह का नया गाना “शिला कहेला” रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. लोगों को यह गाना खूब पसंद आ रहा और इसके साथ ही इस गाने के बैकग्राउंड लाजवाब हैं. गीत संगीत दिल को छूने वाले हैं और इसकी मेकिंग बी बवाल है. गाने में शिल्पी राज और कान्हा सिंह की शानदार आवाज और जोशीले संगीत का बेहतरीन मेल देखने को मिला है. “शिला कहेला” एक पेपी और एनर्जेटिक गाना है, जिसमें दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

Video | #Shilpi Raj | शिला कहेला | #Kanha Singh | #Khushi Singh | Shila Kahela | Bhojpuri Song 2024

डेजी म्यूजिक प्रस्तुत गाना “शिला कहेला” में मोनू मंसूरी और ख़ुशी सिंह की केमेस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है. गाने के जरिये एक बार फिर से शिल्पी की आवाज कहर ढा रही है. उनके साथ कान्हा सिंह की आवाज भी बेहद मनोरम है. गाने के रिलीज के तुरंत बाद, इसे डेजी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज करने के बाद से व्यूज की झड़ी लग चुकी है. यह तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गाने की जमकर तारीफ की है और इसे शिल्पी राज और कान्हा सिंह का एक और हिट गाना करार दिया है.

गाने को लेकर शिल्पी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि गाना ‘शिला कहेला’ को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. मैं और कान्हा सिंह ने बेहतरीन काम किया है और हमें उम्मीद है कि यह गाना लंबे समय तक श्रोताओं की पसंद बना रहेगा. आपको बता दें कि इस गाने के गीतकार आर्यन मेहताभ और संगीतकार कान्हा सिंह हैं. म्यूजिक डायरेक्टर प्रिंस बाबू और पीआरओ और मीडिया निदेशक रंजन सिन्हा हैं. मिक्स मास्टर संदीप चौहान, निर्देशक अनीश चौधरी, कोरियोग्राफर अनीश चौधरी और मोनू मंसूरी, डी ओ पी सूरज , संपादक भरत गुप्ता हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version