मुंबई। विश्व सेवा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित हिंदी फीचर फिल्म ‘नमो क्रांति’ का प्रोडक्शन कार्य बड़े जोर शोर से जारी है। निर्माता, निर्देशक व लेखक डॉ. बीबी राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जन हित में उठाये गए क़दमों रचनात्मक निर्णयों को ही फिल्म ‘नमो क्रांति’ की कथावस्तु का आधार बनाया है। इस फिल्म के संगीतकार श्रीकांत जयकांत, गीतकार डॉ. बीबी राज, कोरियोग्राफर प्रकाश जैस, सेट डिजाइनर कुलदीप कुमार, कैमरा मैन शंकर कुमार साहू और पीआरओ काली दास पाण्डेय हैं। फिल्म ‘नमो क्रांति’ में अभिनेत्री जया खन्ना और नवोदित चर्चित अभिनेता पवन शर्मा भी बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रज़ा मुराद के साथ स्क्रीन पे नज़र आएंगे।
झारखंड की धरती से जुड़ी फिल्म ‘नमो क्रांति’ के अन्य मुख्य कलाकार रूपेश चंद्रा, मनोज वर्मा, शंकर पाठक, मनोज सहाय, मंजू तिवारी, रवि लकड़ा, स्वास्तिका, विनय सिंह, प्रदीप सिंह, ब्रज किशोर शर्मा, अरविंद सिन्हा, सुमन, ओम, राज, प्रकाश जैक, कमलेश कुमार, अलबेला, धर्मेंद्र, संजय राम, नीरज साहू, विनोद सिन्हा, तनीषा वर्मा, पलक, मिथिलेश सोनी, मनोज कुमार, रवि रस्तोगी, जीतू वाढेर, विशु, विश्वजीत, संतोष साहू, प्रवीण कुमार, सूरज प्रजापति, राजेश दत्ता, लालजीत, उषा सिंह, पायल सोनी, निश्चय सोनी(बाल कलाकार), गौरी शंकर शर्मा, दीपक, जीत, शुभम मंडल, देव पूजन ठाकुर, सुमित पाठक, सुरेंद्र, मुन्नी देवी, गंगोत्री कुजूर और संजीत पाठक आदि हैं।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय