Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

नवरत्न पांडेय, नेहा राज का वीडियो सांग ‘बाराती में बचबु ना’ हुआ रिलीज, सौम्या पांडेय ने उड़ाया गर्दा

AddThis Website Tools

भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर एक्टर नवरत्न पांडेय जहाँ अपने निराले अंदाज में सबका दिल जीत रहे हैं तो वहीं पॉपुलर सिंगर नेहा राज अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर रही हैं। इसी क्रम में नवरत्न पांडेय और
नेहा राज की जुगलबंदी में गाया हुआ भोजपुरी गाना ‘बाराती में बचबु ना’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने का बोल बहुत ही सरल और माधुर है, जोकि कानों को बड़ा अच्छा लगता है। यह गाना सरलता से हर किसी के जुबान पर आने वाला है, जिसे सुनकर हर कोई गुनगुनाने लगेगा। इसके वीडियो में धमाकेदार अदाकारी किया है अदाकारा सौम्या पांडेय ने। इस वीडियो सांग में नवरत्न पांडेय और सौम्या पांडेय ने बेहतरीन अभिनय व डांस से खूब गर्दा उड़ाया है।

Barati Me Bachbu Na #Navratan Pandey #Neha Raj #Soumya Pandey |बराती में बचबु ना -Bhojpuri Song 2023

यह वीडियो सॉन्ग वाकई बहुत प्यार बनाया गया है। इसका पिक्चराइजेशन और लोकेशन काबिले तारीफ है। गाने के वीडियो में सौम्या पांडेय कहती है कि ‘ओठवा रसीला हमर देह अंगूरी, खा के हम मोटाइल बानी लगन वाला पूड़ी, काहे कहेला ही जा अड़चबु ना, अड़चबु ना हो अड़चबु ना…’ तो जवाब में नवरत्न पांडेय कहते हैं कि ‘जदि कमर हिला के नचबु ना, त आज बाराती में बचबु ना…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी लोकगीत ‘बाराती में बचबु ना’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर नवरत्न पांडेय और नेहा राज हैं। फीट सौम्या पांडेय हैं। गीतकार अर्जुन शर्मा के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, एडिटर दीपक पंडित हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version