Home BHOJPURI नवरत्न पांडेय, शिल्पी राज, लवली काजल का छठ गीत ‘आरा से हरी हरी उखिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

नवरत्न पांडेय, शिल्पी राज, लवली काजल का छठ गीत ‘आरा से हरी हरी उखिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

by team metro

चार दिन तक मनाया जाने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ मइया की पूजा का विशेष महत्व है। छठ माता की महिमा अपार है उनकी श्रद्धा भक्ति से हर बिगड़े काम बन जाते हैं। असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। छठ पूजा महापर्व दीपावली के बाद मनाया जाता है और यह पहला ऐसा महापर्व है जो चार दिन का होता है और डूबते हुए सूरज की पूजा की जाती है। छठ मां की महिमा की जितनी बखान की जाए वह कम ही होगी। ऐसे में दिवाली से पहले छठ मां की महिमा मंडन से भरपूर छठ गीत ‘आरा से हरी हरी उखिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को सिंगर एक्टर नवरत्न पांडेय ने मधुर आवाज में गाया है, उनके साथ स्वर में स्वर सिंगर शिल्पी राज ने। इसके वीडियो में नवरत्न पांडेय और एक्ट्रेस लवली काजल ने परफॉर्मेंस किया है। यह सांग छठ पूजा की तैयारी को लेकर बनाया गया है। पूजा में क्या क्या सामाग्री लगेगी, क्या खरीदा गया है और क्या लाना बाकी है। इसी सबका वर्णन इस गाने में किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि छठ पूजा की तैयारी चल रही है और बाजार से सामाग्री खरीद लाया जा रहा है। पति बने नवरत्न पांडेय बाजार से बहुत सारी सामाग्री और पत्नी के लिए नई साड़ी लेकर आते हैं। वे पत्नी बनी लवली काजल को सारा सामान देते हुए कहते हैं कि ‘फल फलहरिया आ पनवा सोपड़िया, किनले बानी तोहरा ला नई सड़ियां…’
तो लवली काजल कहती है कि ‘अरघ देहब कइसे बा ना कल सुपिया, काहे ना ली अइला पिया आरा से हरी हरी उखिया…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘आरा से हरी हरी उखिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने का बहुत ही बढ़िया फिल्मांकन किया गया है। छठ पूजा की विधि इस वीडियो सांग में दिखाया गया है। इस गाने के सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज हैं, जिन्होंने बहुत ही सुरीली आवाज में गाया है। वीडियो सांग में नवरत्न पांडेय और लवली काजल ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। गीतकार शुभदयाल सोहरा के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विकास यादव ने। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment