Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

नेहा श्री ने प्रदीप पांडेय चिंटू की
‘पड़ोसन’ बनकर जीता दिल, दो चोटी में बिखेरा जलवा

AddThis Website Tools

भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री ने भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, सुपर एक्ट्रेस काजल राघवानी की ‘पड़ोसन’ बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके खूबसूरत बालों की दो चोटी ऑडियंस का मन मोह रही है। उनका डांस मूमेंट, उनकी खूबसूरती भरी अदायगी, उनके डायलॉग फैंस व ऑडियन्स दीवाना बना रहा है।
अभिनेत्री से निर्मात्री बनी नेहा श्री ने इस फ़िल्म को भव्य पैमाने पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया है, जिसे भरपूर रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया है।

नेहाश्री एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की गई अश्विनी शर्मा प्रस्तुत व रितेश ठाकुर निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘पड़ोसन’ फिल्म का ट्रेलर ‘एंटर10 रंगीला’ के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है। यह ट्रेलर मारधाड़, रोमांस, रोमांच, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है।  कुल मिलाकर फ़िल्म पड़ोसन काफी अट्रैक्टिव फिल्म है। इस फ़िल्म को देखकर ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट हो रहा है। परदे पर जहाँ प्रदीप पांडेय चिंटू काफी अट्रैक्टिव लुक में दिल जीत रहे हैं तो वहीं नेहा श्री अपनी अदा का जादू चलाते हुए दो चोटी में दिलवालों का धड़कन बढ़ा रही हैं। काजल राघवानी भी अपनी अदायगी का जलवा बिखेर रही हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर नेहा श्री हैं। डायरेक्टर रितेश ठाकुर हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार छोटे बाबा, रितेश ठाकुर, गीतकार रितेश प्रेमी, सोनू श्रीवास्तव, सभा वर्मा हैं। म्यूजिक कंपोजर सोनू निराला, डीओपी कुणाल जीना, डांस मास्टर आकाश सेठी, एक्शन मास्टर हीरा यादव, एडिटर अजय सिंह, आर्ट डायरेक्टर शेरा, प्रचारक रामचन्द्र यादव, पब्लिसिटी डिज़ाइनर प्रशांत बेहेरा हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, नेहा श्री, काजल राघवानी, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, सी पी भट्ट, अनूप लोटा तिवारी, ऋतू पांडेय, भावना सिंह, साहब लाल धारी आदि हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version