Home BOLLYWOOD लोकप्रिय टीवी चैनल दंगल टीवी पर मनोरंजक कार्यक्रम ‘नया साल नया धमाल’ की मचेगी धूम

लोकप्रिय टीवी चैनल दंगल टीवी पर मनोरंजक कार्यक्रम ‘नया साल नया धमाल’ की मचेगी धूम

by team metro

दंगल टीवी पर जल्द किया जाएगा नये मनोरंजक कार्यक्रम का भी ऐलान

मुम्बई, दिसम्बर : क्रिसमस की छुट्टियों की शुरुआत बस होने को है. ऐसे में देशभर के लोग जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गये हैं. अपने दर्शकों के जश्न के इसी मूड के मद्देनज़र देश के अग्रणी एंटरटेनमेंट चैनल दंगल टीवी ने भी आपके मनोरंजन की पूरी तैयारी कर ली है. 25 दिसम्बर की रात मनोरंजन से भरपूर एक ऐसी रात साबित होनेवाली है जिसमें आपके पसंदीदा टीवी सितारे ढेर सारी मस्ती, डांस, ड्रामा और धमाल करते नज़र आएंगे.

ऐसे में आप पार्ले 20-20 कुकीज़ प्रस्तुत ‘दंगल नया साल नया धमाल’ कार्यक्रम देखने के लिए 25 दिसम्बर को शाम 7.00 बजे से दंगल टीवी देखना ना भूलें.

अगर आप आपके फेवरिट सितारों की झन्नाटेदार परफॉर्मेंस देखने‌ के लिए उत्सुक हैं तो दंगल टीवी को ट्यून इन ज़रूर करें. 25 दिसम्बर की रात को आप को मनोरंजन का ऐसा संगम देखने को मिलेगा जिसे आप शायद ही कभी भुला पाएं!
उल्लेखनीय है कि जलेबी भौजी के रूप में कॉमेडियन अली असगर और जाने-माने होस्ट हर्ष लिम्बायचा इस ख़ास शो को अपने ग्रामीण और शहरी अंदाज़ में होस्ट करते नज़र आएंगे. होस्टिंग के दौरान मनोरंजन का तड़का लगाते हुए इनमें से एक ग्रामीण तो वहीं दूसरा शहरी पार्टी प्लानर के तौर पर अपनी-अपनी भूमिकाओं को साकार करते दिखेंगे जो एक एक-दूसरे के बिज़नेस पर नज़र गड़ाए लोगों को अपने अनूठे अंदाज़ में ख़ूब हंसाएंगे.

सभी किरदारों के‌ मस्ती भरे अंदाज़ और एक से बढ़कर एक कलाकारों के उम्दा परफॉर्मेंस से इस बात की गारंटी है कि यह रात बेहद हसीन और मनोरंजक साबित होनेवाली है.

इस मज़ेदार और मस्ती भरी रात में आप ‘सिंदूर की कीमत’ की अदाकारा वैभवी हंकारे (मिश्री), ‘बिंदिया सरकार’ नामक सीरियल से सोनल खिलवानी (बिंदिया), ‘जनम जनम का साथ’ से निक्की शर्मा (विधि), ‘इश्क़ की दास्तां-नागमणि’ से अलेया घोष (पारो) और आदित्य रेडजी (शंकर), ‘फव्वारा चौक’ से मोना लिसा (रमा), ‘इश्क़ की दास्तान-नागमणि’ से इमरान (दुर्जन सिंह) और ‘बिंदिया सरकार’ शो से सिकंदर खरबंदा (हरिशंकर) जैसे तमाम कलाकार अपने अनूठे अंदाज़ में आप सभी का भरपूर मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं.

आपके रोमांच को बढ़ाने के लिए इस विशेष शो में सीरियल ‘फव्वारा चौक’ से मोना लिसा (रमा) फ़ुट टैपिंग बेली डांसिंग करती नज़र आएंगी, ‘इश्क़ की दास्तां-नागमणि’ से इमरान (दुर्जन सिंह) और सिकंदर खरबंदा (हरिशंकर) ‘बिंदिया सरकार’ से नीलू (बर्फ़ी देवी) के साथ ‘ठुमकेश्वरी’ गाने पर क्लासिकल ऐक्ट करते नज़र आएंगे. इसके अलावा पूरा दंगल परिवार ‘सौदा खरा खरा’ पर मस्ती में झूमता भी नज़र आएगा.

एंटर10 टीवी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष सिंघल कहते हैं, “पिछले कुछ सालों में हमने अपने दर्शकों के साथ एक मज़बूत रिश्ता कायम कर लिया है. ऐसे में हमारे लिए अपने दर्शकों के साथ सभी तरह के उत्सव मनाना लाज़िमी है. इस बार हमने दर्शकों के सभी पसंदीदा किरदारों को एकत्रित लाकर रातभर नये साल का जश्न अनूठे अंदाज़ में मनाने का इंतज़ाम किया गया है.”

ग़ौरतलब है कि दंगल का पूरा परिवार आपकी रात को हसीन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपके पसंदीदा सितारे आपके साथ मिलकर मनाएंगे इस ख़ास मौके का जश्न.

ऐसे में बस आपका इंतज़ार ख़त्म होने को है. तो आप अपने दोस्त और परिवार के साथ 25 दिसम्बर को शाम 7 बजे से दंगल टीवी पर मनोरंजन का धमाल देखने के लिए तैयार रहें.

Related Videos

Leave a Comment