Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ सृष्टि भारती और निकिता भारद्वाज का नया लोकगीत ‘सासु के मारब चाकू’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी सिंगर सृष्टि भारती और अभिनेत्री निकिता भारद्वाज का नया लोकगीत ‘सासु के मारब चाकू’ रिलीज किया गया है। जिसे दर्शक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने में निकिता भारद्वाज ने अपनी लाजवाब परफॉर्म से सभी का दिल जीत लिया है । उसके ऊपर सृष्टि भारती की आवाज ने कमाल कर दिया है। दोनों की जोड़ी में गाने को एक लेबल ऊपर लेकर खड़ा कर दिया है। गाने में निकिता और उसकी सास के बीच खाने को लेकर अनबन हो जाती है। जिसपर निकिता उनको चाकू से मारने की धमकी दे रही है। इसी सिचुएशन के इर्दगिर्द इस गाने को बनाया गया है। गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया है जिससे गाने की भव्यता और भी निखार कर आ रही है। गण बहुत ही शानदार तरीके से यूट्यूब पर आगे बढ़ रहा है।

इस गाने में निकिता भारद्वाज अपनी सास को धमकाती हुए नजर आ रही है। जिसमें वे कहती है कि घर भर के देहेब न खाना बनके रखले बाड़ू कौवा हमके नीके बनके…घर भर के देहेब न खाना बनके रखले बाड़ू कौवा हमके नीके बनके..करले ली तू भाव तू ही बाड़ू बड़ी कराला तू… आहो सासु तोहरे के मारब कहिओ चाकू…।

‘सासु के मारब चाकू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के द्वारा पेश किया गया है। गाने को सिंगर सृष्टि भारती ने गाया है, वही इसमें एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अभिनय किया है। इस गाने के लेखक शुभदायल सोहरा है, वही इसका म्यूजिक विकाश यादव ने दिया है। इस गाने का निर्देशन सुनील बाबा ने किया हूं। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान है। गाने को कोरियोग्राफ गोल्डी जायसवाल, डीआई रोहित सिंह, डीओपी गौरव राय-आकाश, प्रोडक्शन पंकज सोनी, एडिटर आलोक गुप्ता है। वही गाने के फुलराइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

Exit mobile version