Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Bollywood Queen कंगना रनौत ने पूरी की इस फिल्म की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

AddThis Website Tools

मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पिछले कई दिनों से अपकमिंग मूवी ‘थलाइवी’ की शूटिंग कर रही थीं, जो अब पूरी हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लुक की नई फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक है। कंगना इसमें उनका किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस की फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

Bollywood Queen कंगना रनौत ने पूरी की इस फिल्म की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Source : Twiiter

कंगना ने अपने लुक के साथ-साथ जयललिता की भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों हुबहु लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘और ये रैप हो गई, आज हमने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थलाइवी- द रेवोल्युशनरी लीडर की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। ऐसा कम होता है कि एक एक्टर को ऐसे किरदार मिल जाए, जो उसके अंदर जिंदा हो उठे। मैं उनसे प्यार कर बैठी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मिक्स फीलिंग हो रही है।’

इससे पहले भी कंगना कई मौकों पर फिल्म के सेट से अपने लुक की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

फिल्म ‘थलाइवी’ तमलिनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में रोल करने के लिए कंगना ने लगभग 20 किलो तक अपना वजन बढ़ाया है। फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।

AddThis Website Tools
Exit mobile version