Home BHOJPURI वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे और प्रियंका सिंह की आवाज में भोजपुरी फिल्म आसरा का नया सांग ‘बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे और प्रियंका सिंह की आवाज में भोजपुरी फिल्म आसरा का नया सांग ‘बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल’

by team metro

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों खूबसूरत अदाकारा सपना चौहान के प्यार मोहब्बत में डूबे हुए और हसीन वादियों में रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके रोमांटिक अंदाज का जवाबी बयान देते हुए सपना चौहान भी रोमांटिक अंदाज में ठुमके लगा रही है। और दोनों कलाकार एक दूजे से अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए दिख रहे हैं। जी हां! यह वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में रितेश पांडे और सपना चौहान रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, तो वहीं उनके स्वर में स्वर मिलाया है पार्श्व गायिका प्रियंका सिंह ने। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि मनोरम पथरीली वादियों में रितेश पांडे प्यार भरी नजरों से सपना चौहान को देखते हुए कहते हैं कि ‘मनवा हाल हमरा कुछ दिन से बेहाल भईल बा, निदिया ना जाने कहवाँ चैना के साथ गईल बा… दर्शन राउर सरकार हो गईल…’
तो सपना चौहान रोमांटिक अंदाज में जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘बलमुआ हो, सजनवा हो, बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल…’
इस गाने के गीतकार और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं। इस गाने को कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसकी सह निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं। इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है। फिल्म के राइटर राकेश त्रिपाठी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, बिजनेस हेड इमरोज अख्तर, म्यूजिक रजनीश मिश्रा सजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी, लिरिक्स रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, शुभम सेगेरावल और दुर्गेश, एडिट कोमल वर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, दिलीप मिस्त्री और महेश आचार्य, बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, एक्शन प्रदीप खड़के और दिनेश यादव, टीज़र और ट्रेलर विकास पवार, पोस्ट प्रोडक्शन 3स्टूडियो, कॉस्टयूम डिजाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, प्रोडक्शन मैनेजर अख्तर, सोनू।
फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडे, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे।

Related Videos

Leave a Comment