Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी फ़िल्म “कलंकिनी” से इंडस्ट्री में हो रही है नए स्टार करण उपाध्याय की एंट्री

AddThis Website Tools

बॉलीवुड की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नए प्रतिभाओं का आगमन समय-समय पर होते रहता है। इसमें एक नाम अब जुड़ गया है करण उपाध्याय का, जो राज घराना फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “कलंकिनी” में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं, जबकि निर्देशक नीरज रणधीर हैं। फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है। इस फिल्म में करण उपाध्याय की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण और खास है।

नाम से ही जाहिर होता है कि “कलंकिनी” पारिवारिक फिल्म है, जिसका निर्माण बिग स्केल पर हुआ है। इस फिल्म को लेकर करण उपाध्याय भी एक्साइटेड हैं। करण ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में अपना हंड्रेड परसेंट दिया है और फिल्म के दौरान नर्वसनेस का भी सामना करना पड़ा लेकिन को- एक्टर्स के सपोर्ट से उन्होंने इस फिल्म को आसानी से पूरा कर लिया। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी ऐसी है कि जिससे हर कोई जुड़ सकेगा। हम जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो हमें लग रहा था कि हम अपनी ही कहानी को जी रहे हैं। फिल्म के कथानक और संवाद सीधे सेंटीमेंट पर असर करती है। हमारी फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक है जो कहानी के साथ न्याय करती नजर आएंगी। इस फिल्म में एक से एक दिक्कत कलाकार है जिनके साथ काम करके सीखने को बहुत कुछ मिला जो आगे आने वाले दिनों में मेरे लिए असरदार साबित होगा। फिलहाल मैं यही कहूंगा कि मेरे इस फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद दें।

आपको बता दें कि फिल्म “कलंकिनी” में करण उपाध्याय के साथ मेघाश्री, समर्थ चतुर्वेदी, प्रेम दुबे, ओ पी कश्यप,मनीष आनन्द, सिद्धांत पूनम सिंह, परी सिंघानिया, अंजली भारती, ऐश्वर्या ने मुख्य भूमिका अदा किया है। संगीत पप्पू शाहाबादी का है, जबकि लेखक ओ पी कश्यप और प्रवीण चन्द्र हैं। डीओपी आर आर प्रिंस हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। गीतकार ओ पी कश्यप, इरशाद खान सिकन्दर, अभिषेक चौहान और पप्पू शाहाबादी हैं। गीतों को कोरियोग्राफ किया है कानू मुखर्जी और सोनू ने।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version