Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी सुपरस्टार यश और ऐक्ट्रेस निधि झा ने अपने रिश्ते को किया ऑफिसियल।

AddThis Website Tools

इंटरनेट पर इनके सगाई वाले फोटोज और वीडियोज खूब हो रहे वायरल

भोजपुरी सुपर स्टार यश कुमार (yash kumarr) और भोजपुरी ऐक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) की सगाई हो चुकी है। दोनों के एंगेजमेंट सेरिमनी का खूबसूरत वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस वीडियो में निधि और यश परिवार वालों के बीच एक-दूसरे को अंगूठी पहनाती दिख रहे हैं।

पिछले साल 21 सितंबर को यश ने सोशल मीडिया पर निधि झा के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया था और दो तस्वीरें शेयर की थीं। तब से ये चर्चा का विषय था कि आखिर इस प्यार का ऑफिसियल एनाउंसमेंट कब होगा लेकिन अब जब निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपने इंगेजमेंट वाली वीडियो शेयर किया है और लिखा है : अब यह ऑफिसियल हो चुका है हम एक हो गए हैं। वीडियो शेयर करते ही मानो बधाइयां की बाढ़ आनी शुरू हो गयी है। फैन्स तो उत्साहित हैं ही फिल्मी सितारों ने भी इस जोड़ी के लिए प्यार बरसाया है।

इस वेलेंटाइन को यश ने काफी यादगार बनाया है । इंगेजमेंट के ठीक पहले यश कुमार और निधि झा ने अपने नए घर मे कदम रखा है। निधि झा ने गृह प्रवेश की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। यश के साथ वाली इन तस्वीरों में निधि बिल्कुल नई नवेली दुल्हन जैसी दिख रही थी।

AddThis Website Tools
Exit mobile version