Report; Sanjana Singh
मुंबई। छाया सेंटर ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न और नेशनल माइम इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर नेपाल में 3 दिन का मूकअभिनय कार्यशाला का आयोजन किया था जो 26 नवम्बर को संपन्न हो गया| इस कार्यशाला को निरंजन गोस्वामी फैसिलिटेट कर रहे थे| निरंजन गोस्वामी नेशनल माइम इंस्टिट्यूट के संस्थापक तथा राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय के आगंतुक प्राध्यापक भी हैं| आपको बता दूँ निरंजन गोस्वामी को माइम ( मूक अभिनय ) के लिए 2002 में संगीत नाटक अकादेमी सम्मान और 2009 में पद्म श्री का सम्मान दिया जा चूका है|
संजना सिनेग्लोबल से बातचीत के दौरान, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न के संस्थापक बिशारद बसनेत ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यशाला का सभी कलाकारों को लाभ मिलना चाहिए और इसके लिए निरंजन गोस्वामी सहित कई अन्य प्रसिद्ध लोगों के कार्यशाला का आयोजन नेपाल सहित पूरे विश्व भर में होना चाहिए।