Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

निशांत उज्जवल निरहुआ की जोड़ी ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड

AddThis Website Tools

भोजपुरी फ़िल्म जगत को लेकर हर ओर यही चर्चा है की यह इंडस्ट्रीज अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है लेकिन इस धारणा को निर्माता निशांत उज्जवल ने दूसरी बार गलत साबित कर दिया है. इस बार उन्होंने बतौर निर्माता तो 8 साल पहले बतौर वितरक. जी हाँ, फ़िल्म प्रचारक से फ़िल्म वितरण और अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र मे उतरे निशांत उज्जवल की फ़िल्म ” माई – प्राइड ऑफ़ भोजपुरी ” की चर्चा आज ना सिर्फ भोजपुरी बल्कि हर इंडस्ट्रीज मे हो रही है. फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर पिछले दिनों जिओ सिनेमा पर किया गया और देखते ही देखते फ़िल्म के दर्शकों की तादत काफी बढ़ गई और जिओ सिनेमा द्वारा भोजपुरी फिल्मो का प्रसारण करने का फैसला सही साबित हुआ. आज से आठ साल पहले भी भोजपुरी सिनेमा की स्थिति कुछ ऐसी ही थी तब निशांत उज्जवल ने निरहुआ हिंदुस्तानी रिलीज कर दम तोड़ रही भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस को फील गुड़ का एहसास कराया था. यह संयोग ही कहा जायेगा की दोनों ही सुखद घटनाओ मे जुबली स्टार निरहुआ, आम्रपाली दुबे और रजनीश मिश्रा निशांत के साथ जुड़े थे. आपको बता दें की 500 से भी अधिक फिल्मो का प्रचार प्रसार करने वाले निशांत की बतौर निर्माता ये पाँचवी फ़िल्म है. इसके पहले वे खेसारी लाल के साथ मेहंदी लगा के रखना 3, चिंटू पांडेय के साथ विवाह 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे बना चुके हैँ. माई के बाद उनकी तीन और फिल्मे फ्लोर पर है, जिनमे विवाह 3, कभी ख़ुशी कभी गम और मेरे जीवन साथी शामिल है. इसके आलावा अन्य कई फिल्मे जल्द ही फ्लोर पर होंगी. माई के सम्बन्ध मे निशांत उज्जवल ने बताया की जिओ सिनेमा पर फ़िल्म को रिलीज करने का एकमात्र मकसद अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचना था. उन्होंने बताया की जिओ
स्टूडियो प्रस्तुत यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा एवं रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट कृत एक मां बेटे की कहानी पर बेस्ड फिल्म “माई – प्राइड ऑफ भोजपुरी” में लीड रोल में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा एवं किरण यादव मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा अमित शुक्ला, चिरकुट भाई , रोहित सिंह मटरू, धामा वर्मा, सृष्टि पाठक, संतोष पहलवान, अमित श्रॉफ , बृजेश त्रिपाठी, रिंकू भारती गोस्वामी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी प्रमोद पांडेय हैं। गीतकार प्यारेलल यादव और संतोष उत्पाती हैं। एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू हैं। सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version